सार

एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ान को अगले नोटिस तक के लिए रद्द कर दिया है। जिन लोगों ने टिकट खरीद रखे हैं उनके पैसे लौटाए जाएंगे।

 

नई दिल्ली। इजरायल गाजा युद्ध (Israel Gaza War) और इजरायल ईरान के बीच तनातनी (Israel Iran Tension) के चलते मध्य पूर्व में तनाव बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया (Air India) ने इजरायल के तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानों को अगले नोटिस तक के लिए रद्द कर दिया है।

एयर इंडिया ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। तेल अवीव आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पूरा किराया वापस किया जाएगा। एक्स पर एयर इंडिया ने पोस्ट किया, "मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, तेल अवीव से आने-जाने वाली हमारी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है।"

 

 

एयर इंडिया ने रिफंड संबंधी जानकारी के लिए दिया फोन नंबर

एयर इंडिया ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। मेहमानों और केबिन क्रू की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहली प्राथमिकता है। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि फ्लाइट रद्द किए जाने और रिफंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यात्री 011-69329333/011-69329999 पर 24x7 संपर्क केंद्र पर डायल कर सकते हैं।

इससे पहले, 2 अगस्त को मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने इजराइल आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं। उस समय एयर इंडिया ने कहा था कि वह 8 अगस्त तक उड़ानें रद्द कर रही है। शुक्रवार को समय सीमा अगली सूचना तक बढ़ा दी गई।

यह भी पढ़ें- इजरायल ने लिया बदला, हिजबुल्लाह के कई इलाकों पर दागी मिसाइलें

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल ईरान के बीच बढ़ा है तनाव

बता दें कि ईरान की राजधानी तेहरान ने 31 जुलाई को हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या की गई थी। ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है और बदला लेने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- इस मुस्लिम देश में 9 साल की लड़कियों की होगी शादी, पति जब चाहे बनाएगा संबंध