हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 30 रॉकेट दागे हैं। इसके चलते रात के वक्त कुछ देर के लिए आसमान का रंग बदलकर नारंगी हो गया। अमेरिका ने मध्य पूर्व में गाइडेड मिसाइल सबमरीन तैनात किया है। 

वर्ल्ड डेस्क। हिजबुल्लाह (Hezbollah Rocket Attack on Israel) के आंतकवादियों ने लेबनान से रविवार की रात करीब 30 रॉकेट उत्तरी इजरायल पर दागे। इसके चलते कुछ देर के लिए आसमान का रंग बदलकर नारंगी हो गया था। इजरायल की सेना (IDF) ने सोमवार को बताया कि रॉकेट खुले इलाकों में गिरे। इनसे किसी की जान नहीं गई।

Scroll to load tweet…

IDF के अनुसार, रॉकेट लेबनानी क्षेत्र से उत्तरी इजराइल के कबारी क्षेत्र में घुसे। हमले के जवाब में इजरायली सेना लेबनान के उन इलाकों पर हमला कर रही है जहां से रॉकेट दागे गए थे। X पर IDF ने पोस्ट किया, “पिछले एक घंटे में देश के उत्तर में सक्रिय किए गए अलर्ट के अलावा लगभग 30 लॉन्च का पता चला है। ये लेबनान से कबारी क्षेत्र में आए थे। कोई हताहत नहीं हुआ। आईडीएफ ने फायरिंग के स्रोतों पर हमला किया।” 

Scroll to load tweet…

हिजबुल्लाह ने रॉकेट अटैक की जिम्मेदारी ली है। इसने बताया है कि एक इजरायली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया गया।

अमेरिका ने तैनात किया गाइडेड मिसाइल सबमरीन

इजरायल पर हिजबुल्लाह के हमले के बाद अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने मध्य पूर्व में एक गाइडेड मिसाइल सबमरीन की तैनाती की घोषणा की। इसकी पुष्टि पेंटागन ने की है। अमेरिका ने इजरायल की सहायता के लिए दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी भेजी है। सचिव ऑस्टिन ने अब्राहम लिंकन स्ट्राइक ग्रुप को मध्यपूर्व में अपनी तैनाती में तेजी लाने का निर्देश दिया है।

बता दें कि पिछले दिनों ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या की गई थी। ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है और बदला लेने की कसम खाई है। इसके बाद से मध्य पूर्व में गाजा युद्ध के चलते चल रहा तनाव बहुत अधिक बढ़ गया है।