सार

BSNL ने कम कीमत में 6 महीने का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस तरह BSNL मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं को आकर्षित करने की रणनीति बना रही है।

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों से सरकारी स्वामित्व वाली BSNL, निजी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea को कड़ी टक्कर दे रही है और अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा रही है। TRAI के नए नियमों से निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है। इन सबके बीच BSNL ने कम कीमत में 6 महीने का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कीमतें बढ़ाने के बाद ग्राहकों को खो रही Airtel और Jio के लिए BSNL का यह प्लान बड़ा झटका साबित हो सकता है, ऐसा बाजार के जानकारों का मानना है।

BSNL का 180 दिन का प्लान
BSNL ने मध्यम वर्ग के लोगों के लिए किफायती 180 दिन की वैधता वाला प्लान लॉन्च किया है। 180 दिन की वैधता वाले इस प्लान की कीमत 897 रुपये है। मासिक हिसाब से देखें तो यह केवल 150 रुपये होगा। इस तरह 200 रुपये से कम कीमत में BSNL ने प्रीपेड प्लान लॉन्च करके बाजार में हलचल मचा दी है। इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की जा सकती है। दिल्ली और मुंबई के उपभोक्ता MTNL नेटवर्क पर मुफ्त कॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा, यह प्लान बिना किसी दैनिक सीमा के 90GB डेटा प्रदान करता है। इस प्लान में 180 दिनों के लिए कुल 90GB डेटा मिलेगा। डेटा पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 kbps हो जाएगी। इसके साथ ही ग्राहकों को प्रतिदिन 100 SMS मुफ्त भेजे जा सकते हैं। BSNL को सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए यह प्लान एक अच्छा विकल्प होगा। कम कीमत में सिम एक्टिव रखने के साथ ही ग्राहकों को 90GB डेटा के साथ SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी।

कितने दिन सिम एक्टिव रहेगा?
TRAI के नए नियमों के अनुसार, बिना किसी प्लान के एक्टिव सिम 90 दिनों तक ब्लॉक नहीं होगा। अगर सिम में 20 रुपये बैलेंस है, तो कंपनी इस राशि को काटकर सिम की सक्रियता अवधि को 30 दिनों के लिए बढ़ा देगी। उसके बाद कंपनी फिर से उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 15 दिन देगी। यह समय सीमा खत्म होने के बाद कंपनी आपका सिम निष्क्रिय कर सकती है और उस नंबर को किसी और को दे सकती है।