कंगना रनौत रॉयल और एलीगेंट फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उनकी ट्रेडिशनल साड़ियों का हर लुक रॉयल्टी और क्लास का परफेक्ट बैलेंस होता है। शादी या खास फंक्शन में स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो कंगना रनौत की साड़ी स्टाइल को फॉलो करें।
Kangana Ranaut 39 साल की हो गईं है। बता दें कि उनकी पिछली 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। जानिए उनकी फिल्मों का कलेक्शन और बजट।
kangana ranaut birthday : कंगना रनौत 38 साल की हैं और अभी तक कुंवारी हैं। उन्होंने बताया कि उनके ऊपर कई केस चल रहे हैं, जिसके कारण उनके सास-ससुर डर गए और शादी टूट गई।
कंगना रनौत ने मुंबई के अलावा हिमाचल प्रदेश में आलीशान बंगला बनवाया है, जो दिखने में काफी खूबसूरत है। ऐसे में आइए देखते हैं इसकी फोटोज..
Kangana Ranaut Inspired Jewellery Designs: कंगना रनौत की तरह रॉयल लुक चाहिए? साड़ी के साथ रजवाड़ी नेकलेस, पोल्की चोकर, एंब्राल्ड या पर्ल सेट ट्राई करें। सिंपल साड़ी को भी इन नेकलेस सेट भी मिलेगा स्टाइलिश टच!