Exclusive: वेब सीरिज शूट करने पहुंचे अभिनेता नलनीश नील भोपाल को देखकर हुए मुग्ध, कह गए सबसे ये बात
Jan 20 2022, 03:21 PM ISTप्रयोगवादी और प्रगतिशील अभिनेताओं में शुमार नलनीश नील(Nalneesh Neel) इन दिनों भोपाल में एक वेब सीरिज शूट कर रहे हैं, जिसमें वे लीड रोल में हैं। वे भोपाल पहली बार आए हैं। इस शहर की खूबसूरती; खासकर साफ-सफाई देखकर वे काफी प्रभावित हुए। hindi.asianetnews.com से उन्होंने अपने मन की बात शेयर की...