मुकेश अंबानी की रिलायंस ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी भारत की पहली कंपनी
May 06 2022, 11:46 PM ISTकेश अंबानी की कंपनी अब 100 अरब डॉलर से अधिक का एनुअल रेवेन्यू हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। वित्त वर्ष 2022 में रिलायंस का एनुअल कंसोलिडेटिड रेवेन्यू 792,756 करोड़ (104.6 बिलियन डॉलर) था जो कि 47 फीसदी साल दर साल के हिसाब बढ़ा।