प्रभास, अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच, मंचु विष्णु की फिल्म कन्नप्पा में एक अतिथि भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। फैंस लंबे समय से फिल्म में प्रभास के लुक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
साउथ स्टार प्रभास की फिल्म स्पिरिट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साउथ एक्ट्रेस तृषा की एंट्री हुई है। फिलहाल मेकर्स द्वारा इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
Kalki 2898 AD Day 8 Collection. प्रभास की कल्कि 2898 एडी का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने मिल रहा है। फिल्म के पहले वीक का कलेक्शन का आकंड़ सामने आया है। बता दें कि फिल्म ने 414.7 करोड़ का बिजनेस किया है। अब फिल्म का टारगेट 500 करोड़ क्लब में पहुंचना है।
Kalki 2898 AD 27 जून को रिलीज़ हो गई है। मूवी को ज़बरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मूवी में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन ने लीड रोल प्ले किया है। कुछ स्टार की स्क्रीन टाइमिंग कम है, लेकिन उन्होंने प्रभावित किया है।
Sanjay Dutt In Prabhas Film The Raja Saab. साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म द राजा साब को लेकर एक जबरदस्त अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी इस फिल्म संजय दत्त एंट्री हुई है और वे इस मूवी में एक धांसू किरदार निभाते नजर आएंगे।
Kiara Advani Signs Salaar 2. फिल्म जगत से एक धांसू खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें प्रभास की सलार 2 के लिए कियारा आडवाणी को साइन किया गया है। वे फिल्म में दूसरा फीमेल लीड रोल प्ले करेंगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रभास की फिल्म का पोस्टर अन्वील किया है। मेकर ने लिखा,"पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्राउड के साथ Dinosaur के फर्स्ट लुक का खुलासा किया है। टाइटल पोंगल पर अन्वील किया जाएगा।"
एनिमल ( Animal ) मूवी में रणबीर कपूर के अपोजट तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri ) का मौका दिया गया था । इसमें उनके दो शेड्स नज़र आए थे। ज़ोया ने इंटीमेट सीन में भी असर छोड़ा था। वहीं साजिश का खुलासा होने के बाद के रोल में भी तृप्ति बेहतर दिखाई दी हैं।