HDFC Bank Fixed Deposit से कराएगा ज्यादा कमाई, ब्याज दरों में किया इजाफा, देखिये पूरी रेट लिस्ट
Dec 02 2021, 12:55 PM ISTएचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 7 दिनों से 29 दिनों के बीच जमा पर 2.50 फीसदी और 30-90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3 फीसदी की पेशकश कर रहा है। 91 दिन से 6 महीने तक 3.5 फीसदी और 6 महीने पर 1 दिन से एक साल से कम पर, 4.4 फीसदी और एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी (Fixed Deposit) पर बैंक 4.9 फीसदी ब्याज दर दे रहा है।