वाराणसी ने कुछ यूं मनाया गणतंत्र दिवस, बच्चे-बूढ़े सब हो गए मग्न
Jan 26 2022, 11:30 AM ISTआज देश के हर कोने से अलग अलग तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। वाराणसी में भी कई जगह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अस्सीघाट, पुलिसलाइन,कहीं शपथ ले कर ध्वजारोहण किया गया तो कहीं स्केक्टिंग करके। बच्चे-बूढ़े सब इसमें शामिल दिखे।