शोले @ 47: एक रिजेक्टेड आइडिया था शोले, जानें कौन थे असली जय-वीरू जिनका नाम मिला था अमिताभ-धर्मेंद्र को
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फिल्म शोले (Sholay) की रिलीज को आज यानी 15 अगस्त को 47 साल पूरे हो गए है। फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। शुरुआती दौर में फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था, लेकिन वक्त के साथ-साथ इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि आज भी फिल्म को देखने के लिए लोग बेताब रहते है। फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी ( Hema Malini), जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri), संजीव कुमार ((Sanjeev Kumar) और अमजद खान (Amjad Khan) ने लीड रोल प्ले किया था। वैसे, आपको बता दें कि बहुत कम लोग जानते है कि बॉलीवुड की इस कल्ट फिल्म का आइडिया रिजेक्टेड था। दो निर्देशकों ने फिल्म की कहानी सुनकर इसे बनाने से मना कर दिया था। फिर जब कहानी रमेश सिप्पी और उनके पिता जीपी सिप्पी ने सुनी तो वे फिल्म बनाने को तैयार हुए। नीचे पढ़ें फिल्म शोले क 47 साल पूरे होने पर इससे जुड़ी ऐसी बातें, जिसके बारे में शायद कम ही लोगों को पता है...