क्या फर्जी है जवान की एडवांस बुकिंग ! शाहरुख खान ने 'कॉर्पोरेट बुकिंग' पर दिया ये जवाब
Sep 04 2023, 08:45 PM ISTजवान' की एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड बना रही है, पूरे भारत में 2 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं। एक्स पर #AskSRK सेशन के दौरान एक ट्रोल ने शाहरुख से पूछा कि क्या 'जवान' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े असली हैं या मार्केटिंग टीम ने कॉरपोरेट बुकिंग की है ।