पठान को मात देने बस इतनी दूर शाहरुख खान की Jawan, 14वें दिन की सबसे कम कमाई
Sep 21 2023, 09:13 AM ISTJawan Box Office Collection Day 14: शाहरुख खान की फिल्म जवान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और कमाई के मामेले में भी झंडे गाढ़ रही है। हालांकि, फिल्म की कमाई में 14वें कमी देखने को मिली लेकिन फिर भी फिल्म ने 518 करोड़ का कारोबार कर लिया है।