सार

शाहरुख़ खान की इस साल अब तक 2 फ़िल्में रिलीज हुईं 'पठान' और 'जवान'। दोनों फिल्मों ने मिलकर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 2000 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। उनकी एक अन्य फिल्म 'डंकी' क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' (Jawan) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जमकर कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 1000 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। शाहरुख़ खान ही नहीं, बॉलीवुड के लिए भी अपने आप में यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। लेकिन कई लोगों को 'जवान' की कमाई के आंकड़ों पर भरोसा नहीं हो रहा है। वे इन्हें फर्जी बता रहे हैं और शाहरुख़ खान को ट्रोल भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने जब एसआरके को ट्रोल करने की कोशिश की तो उन्होंने करारा जवाब देकर उसकी बोलती बंद करा दी।

इंटरनेट यूजर ने किया शाहरुख़ को ट्रोल

दरअसल, हाल ही में शाहरुख़ खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। लेकिन सेशन के दौरान कुछ ऐसे लोग भी जुड़े, जो शाहरुख़ खान से संभवतः नफरत करते हैं। ऐसे ही एक शख्स ने शाहरुख़ को टैग किया और जवान के कलेक्शन पर सवाल उठा दिया। इस शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा, "जवान के फेक कलेक्शन के बारे में क्या कहना चाहेंगे। बहुत सी ऐसी ख़बरें बनाई जा रही हैं, जो फर्जी आंकड़ों को फैला रही हैं।" शाहरुख़ ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, "चुप बैठ और गिनता रह बस। गिनती से विचलित मत होना।"

 

 

सलमान खान की 'टाइगर' 3' पर रिएक्शन

बातचीत के दौरान कुछ यूजर्स ने सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' के टीजर का जिक्र किया। मसलन, एक यूजर ने उनसे टाइगर 3 पर उनका नजरिया मांगा और लिखा, "क्या आपने टाइगर 3' का टीजर देखा?" इस पर शाहरुख़ ने जवाब दिया, "टाइगर 3 शानदार दिख रही है। भाई भाई ही है। पसंद आया।" एक अन्य ट्वीट में शाहरुख़ खान ने 'टाइगर 3' के बारे में इनसाइड जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "ये तो टीजर है...टाइगर...पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। यह स्टनिंग होने वाली है (इनसाइड इन्फो दे रहा हूं) हा हा।"

7 सितम्बर को रिलीज हुई ‘जवान’

बता दें कि शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' 7 सितम्बर को रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है और इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। संजय दत्त ने इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 550 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गई है। 

और पढ़ें…

TIGER 3: SRK ने 10 साल में 7 फिल्मों में किया कैमियो, एक भी HIT नहीं