सार

Jawan Box Office Collection Day 14: शाहरुख खान की फिल्म जवान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और कमाई के मामेले में भी झंडे गाढ़ रही है। हालांकि, फिल्म की कमाई में 14वें कमी देखने को मिली लेकिन फिर भी फिल्म ने 518 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Sahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) 7 सितंबर को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है। Sacnilk.com के की मानें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 518 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। एटली द्वारा निर्देशित जवान में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में जवान का पहले हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ (हिंदी में 347.98 करोड़, तमिल में 23.86 करोड़ और तेलुगु में 18.04 करोड़) है। जवान ने 9वें दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़ और 13वें दिन 14.4 करोड़ कमाए। वहीं, जवान ने सभी भाषाओं में अपने 14वें दिन भारत में 10 करोड़ की कमाई की। फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन 518.28 करोड़ हो गया है। जवान चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

जवान ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज के 13 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 907.54 करोड़ की कमाई की है। प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर एटली निर्देशित फिल्म का लेटेस्ट वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड शेयर किया था। कलेक्शन शेयर कर लिखा था- और इस तरह किंग ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया। वैसे, जवान कमाई में मामले में आगे बढ़ रही है, लेकिन अब इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स की फिर भी मानना है कि जवान जल्दी ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पठान की रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल जाएगी। बता दें कि पठान की कमाई 1050 करोड़ रुपए है।

जवान की सक्सेस से खुश है शाहरुख खान

फिल्म जवान की सफलता के बाद निर्माताओं ने हाल ही में मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। जवान की सफलता के लिए अपना उत्साह शेयर करते हुए, शाहरुख ने कहा था- एक जश्न है। हमें किसी फिल्म के साथ सालों तक रहने का मौका कम ही मिलता है। कोविड और समय की कमी के कारण जवान का निर्माण चार साल तक चला। इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर साउथ के जो मुंबई आकर बस गए और पिछले चार सालों से मुंबई में रह रहे हैं और इस फिल्म के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, जो अब तक का सबसे कठिन काम है।

जवान के बारे में

जवान 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में शाहरुख विक्रम राठौड़ और बेटे आजाद की दोहरी भूमिका में हैं। इसमें दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो है।

ये भी पढ़ें

Ex BF के घर गणपति दर्शन करने पहुंची सारा अली खान पर भारी पर इनकी अदाएं

सलमान खान की बहन ने किया गणपति विसर्जन, देखें कौन-कौन हुआ शामिल, PIX

गैंगस्टर बन छाए 10 स्टार्स,1 ने हिला डाला BOX OFFICE, छापे 1200 करोड़

वो स्टार जिसने 5 साल में दी 10 FLOP, फिर साउथ मूवी में विलेन बन चमका