सार

शाहरुख़ खान की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग भी इंडिया में ओपन कर दी गई है। यह तमिल फिल्मों के डायरेक्टर एटली कुमार के साथ शाहरुख़ खान की पहली फिल्म है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण, नयनतारा, विजय सेतुपति की झलक भी देखने को मिल रही है। शाहरुख़ खान के कई लुक ट्रेलर में देखने को मिल रहे हैं। ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग्स हैं, जिनमें से कुछ टीजर में भी सुनने को मिले थे। शाहरुख़ खान की 'जवान' का ट्रेलर इंट्रेस्टिंग दिख रहा है।

क्या है ‘जवान’ के ट्रेलर में नजर आ रही कहानी 

ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख़ खान की बैकग्राउंड आवाज़ से होती है, जिसमें वे एक कहानी सुना रहे हैं। वे कह रहे हैं, "एक राजा था। एक के बाद एक जंग हारता गया। भूखा , प्यासा घूम रहा था जंगल में, बहुत गुस्से में था।" इस बीच शाहरुख़ खान की झलक से धीरे-धीरे पर्दा उठता है और फिर फिल्म की असली कहानी सामने आती है। तो यह कहानी मुंबई में एक ट्रेन के हाइजैक होने से शुरू होती है, जिसे शाहरुख़ खान के किरदार ने ही किया हुआ है। ट्रेन में डरे-सहमे यात्री और उन्हें खौफ में रखे हुए शाहरुख़ खान नजर आ रहे हैं।वायरलेस पर किसी महिला की आवाज़ सुनाई देती है, जो पूछती है कि यह बताओ तुम्हे चाहिए क्या? जवाब में शाहरुख़ खान मजेदार अंदाज़ में कहते हैं, "चाहिए तो आलिया भट्ट।" हालांकि, ट्रेन को हाइजैक करने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आती, जो फिल्म रिलीज ह्होने के बाद ही देखने को मिलेगी। लेकिन शाहरुख़ खान के कई शेड देखने को मिल रहे हैं। कहीं वे पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं तो कहीं उन्हें बंदूक से दुश्मनों का खात्मा करते देखा जाता है। कहीं वे नयनतारा और दीपिका पादुकोण के साथ फ़्लर्ट कर रहे हैं तो कहीं विलेन बने विजय सेतुपति को करारा जवाब दे रहे हैं। यह भी स्पष्ट होता है कि विजय सेतुपति इस कहानी के मुख्य विलेन हैं।

YouTube video player

'जवान' की एडवांस बुकिंग भो ओपन

ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही भारत में 'जवान' की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि 'जवान' एटली कुमार के निर्देशन में बनी पहली हिंदी फिल्म है, जिसे तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में शाहरुख़ खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा दीपिका पादुकोण, योगी बाबू, सान्या मल्होत्रा, लहर खान, प्रियामणि और गिरिजा ओके जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। यह फिल्म 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें….

अक्षय या सलमान क्यों नहीं बन सके 'जवान'? SRK को इस वजह से मिली फिल्म