इस हफ्ते शेयर बाजार में कमाई के एक नहीं 6 मौके, खुलने जा रहे ये बड़े IPO
Sep 01 2024, 03:26 PM ISTइस हफ्ते 6 नए IPO आने वाले हैं, जिनमें 1 मेनबोर्ड और 5 SME कैटेगरी के IPO हैं। Gala Precision Engineering Limited और Naturewings Holidays IPO जैसे बड़े नाम निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। इसके अलावा, 11 IPO की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते होनी है।