सार
Gala Precision Engineering IPO: पिछले कुछ समय से मेनबोर्ड आईपीओ के साथ ही SME IPO को भी इन्वेस्टर्स का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसी सिलसिले में सोमवार 2 सितंबर को Gala Precision Engineering का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। खास बात ये है कि पहले ही दिन इस छोटी कंपनी का आईपीओ लगभग 11 गुना सब्सक्राइब हो गया।
जानें किस कैटेगरी में कितने गुना मिली बोलियां
Gala Precision Engineering के IPO को पहले ही दिन निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिला। इश्यू अब तक 10.96 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह 12.36 गुना, QIB कैटेगरी में 0.86 गुना और NII कैटैगरी में 20.80 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 167.93 करोड़ रुपए जुटाएगी। निवेशक इसमें 4 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं।
जानें कितना है Gala Precision Engineering का प्राइस बैंड
Gala Precision Engineering के IPO का प्राइस बैंड 503 से 529 रुपए के बीच रखा गया है। वहीं, इसका लॉट साइज 28 शेयर्स का है। रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। एक लॉट के लिए 14,812 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा, जबकि 13 लॉट यानी 364 शेयरों के लिए 1,92,556 रुपए का निवेश करना होगा।
जानें कब होगी Gala Precision Engineering IPO की लिस्टिंग
Gala Precision Engineering के आईपीओ में 135.34 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, कंपनी के शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स 32.59 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल यानी (OFS) के तहत बेचेंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 5 सितंबर को होगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 6 सितंबर को क्रेडिट कर दिए जाएंगे। आईपीओ की लिस्टिंग NSE-BSE पर 9 सितंबर को होगी।
268 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा कंपनी का शेयर
Gala Precision Engineering का आईपीओ ग्रे मार्केट में 268 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी ये अपने इश्यू प्राइस से करीब 50 प्रतिशत ज्यादा है। इस हिसाब से देखें तो कंपनी का स्टॉक अपने अपर प्राइस बैंड से 268 रुपए प्लस यानी 797 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है।
ये भी देखें :
Bazaar Style Retail IPO: दूसरे दिन भी छाया रहा क्रेज,जानें अब तक कितना भरा इश्यू