सार

Gala Precision Engineering का IPO 201 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 5 सितंबर को होगा और लिस्टिंग 9 सितंबर को होगी। 

Gala Precision Engineering IPO Subscription Status: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 2 सितंबर को ओपन हुआ। 4 सितंबर को बिडिंग का आखिरी दिन था और इश्यू अब तक कुल 201 गुना सब्सक्राइब हो गया है। बता दें कि SME कैटेगरी के इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 167.93 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ की लिस्टिंग 9 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी।

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ Gala Precision का IPO

Gala Precision Engineering का आईपीओ IPO सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में सब्सक्राइब हुआ है। इसमें इश्यू को कुल 414.62 गुना बोलियां मिलीं। इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स यानी QIB कैटेगरी में इश्यू 232.54 गुना और रिटेल कैटेगरी में 91.95 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Gala Precision Engineering का प्राइस बैंड

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 503 से 529 रुपए के बीच रखा है। वहीं एक लॉट 28 शेयरों का है। यानी इसके एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,812 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना पड़ा। रिटेल इन्वेस्टर इसके अधिकतम 13 लॉट के लिए बोलियां लगा सकते थे और इसके लिए उन्हें 1,92,556 रुपए का निवेश करना था।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Gala Precision Engineering के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 5 सितंबर को होगा। जिन इन्वेस्टर्स को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 6 सितंबर को क्रेडिट कर दिए जाएंगे। बता दें कि इस इश्यू के तहत 135.34 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी के शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स द्वारा 32.59 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल यानी (OFS) के तहत की जाएगी।

कितना चल रहा Gala Precision Engineering का GMP

Gala Precision Engineering का आईपीओ ग्रे मार्केट में फिलहाल 230 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। पहले इसका जीएमपी 270 रुपए के आसपास था, लेकिन इसमें कुछ गिरावट आई है। इस लिहाज से देखें तो अभी के हिसाब से इसके शेयर अपर प्राइस बैंड 529 रुपए से 230 रुपए प्लस यानी 759 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है।

ये भी देखें : 

10 शेयर जिन्होंने डुबोई निवेशकों की लुटिया, एक तो 6% से ज्यादा टूटा