सूडान में फंसे भारतीयों ने छोड़ दी थी जिंदगी की उम्मीद, लेकिन ऑपरेशन कावेरी मौत के मुंह से निकाल लाया
May 03 2023, 07:59 AM ISTहिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के ऑपरेशन कावेरी मिशन के तहत भारत मंगलवार को कुल 559 लोगों को स्वदेश ले आया। 231 भारतीय अहमदाबाद पहुंचे, 328 नागरिकों का एक और जत्था नई दिल्ली लाया गया।