तो इसलिए Tadap में इंटीमेट सीन करते वक्त छूटे Suniel Shetty के बेटे Ahan Shetty के पसीने, अब किया खुलासा
Nov 27 2021, 08:51 AM ISTसुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का बेटा अहान शेट्टी (Ahan Shetty) जल्द ही मिलन लुथरिया की फिल्म 'तड़प' (Tadap) से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहा है। इस फिल्म में वो तारा सुतारिया (Tara Sutaria) के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में अहान शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में इंटीमेट सीन शूट करते वक्त उन्हें घबराहट हो रही थी।