Prithviraj के लिए अक्षय कुमार नहीं सनी देयोल थे पहली पसंद, कैरेक्टर कमजोर करने में इस बैनर का हाथ
May 16 2022, 06:23 PM ISTबॉलीवुड के सूत्रों के मुताबिक, "पृथ्वीराज चौहान की भूमिका के लिए सनी देओल चंद्रप्रकाश द्विवेदी की पहली पसंद थे। जब वे पांच साल पहले वाराणसी में मोहल्ला अस्सी की शूटिंग कर रहे थे, तब द्विवेदी और देओल ने पृथ्वीराज पर लंबा डिस्कशन किया था।