पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल लाने वाले 'नारद घोटाले' में फंसे ममता सरकार के दो मंत्रियों, एक विधायक और एक पूर्व नेता की जमानत पर कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। बता दें कि CBI ने सोमवार को इन चारों को गिरफ्तार किया था। निचली अदालत ने इन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन CBI ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की, तो जमानत पर रोक लगा दी गई थी। BI ने ममता बनर्जी और कानून मंत्री मलय घटक के अलावा सांसद और वकील कल्याण बनर्जी को भी पक्ष बनाया है। इस बीच TMC ने गिरफ्तारियों को गैर कानूनी बताते हुए CBI के खिलाफ ही FIR दर्ज करा दी है।