अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। अपने दूसरे कार्यकाल में यह पहली बार होगा जब वह संसद को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह टैरिफ वॉर, यूक्रेन के साथ खनिज संपदा डील और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बड़े ऐलान कर सकते हैं। उनके इस संबोधन पर वैश्विक स्तर पर भी नजरें टिकी रहेंगी, क्योंकि इससे अमेरिका की नीतियों और भविष्य की दिशा को लेकर महत्वपूर्ण संकेत मिल सकते हैं।