अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बीजिंग की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस कदम से दोनों देशों के बीच जारी वार्ताएं गंभीर रूप से प्रभावित होंगी।
- Home
- National News
- Hindi News Live Updates: ट्रंप की 10 फीसदी और टैरिफ लगाने पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया
Hindi News Live Updates: ट्रंप की 10 फीसदी और टैरिफ लगाने पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया

पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर बस के भीतर 26 वर्षीय महिला से रेप के मामले में 1 लाख के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 75 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने शिरूर तहसील के गुनात गांव से आरोपी दत्तात्रेय गाडे को धर दबोचा।
ट्रंप की 10 फीसदी और टैरिफ लगाने पर चीन की कड़ी प्रतिक्रिया
उतराखंड में हिमस्खलन से तबाही, हाई-वे निर्माण में लगे 47 मजदूर दबे, राहत बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम के पास माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हुआ। इसमें सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के तहत काम कर रहे 57 मजदूर मलबे में दब गए। अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि 47 की तलाश जारी है। IG राजीव स्वरूप ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चल रहा है।
पाकिस्तानी नंबर से मुंबई पुलिस को मिली धमकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय पर बम हमले की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी भरा संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस को वॉट्सऐप पर भेजा गया, जिसे एक पाकिस्तानी नंबर से भेजे जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की गंभीरता से पड़ताल कर रही हैं।
जेलेंस्की की तारीफ करते हुए क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात से पहले उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की के लिए उनके मन में ‘काफी सम्मान’ है। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच शांति की कोशिशें तेजी से आगे बढ़ रही हैं और उन्हें ज़ेलेंस्की के साथ अपनी बैठक के सकारात्मक रहने की उम्मीद है।
दिल्ली विधानसभा में आज पेश की जाएगी एक और CAG रिपोर्ट
दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार, 28 फरवरी को एक और CAG रिपोर्ट पेश की जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विधानसभा में सार्वजनिक पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर CAG की ऑडिट रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत करेंगी।
75 घंटे बाद पकड़ा गया पुणे का दरिंदा, खेत में छिपा बैठा था आरोपी
पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर बस के भीतर 26 वर्षीय महिला से रेप के मामले में 1 लाख के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 75 घंटे की मशक्कत के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने शिरूर तहसील के गुनात गांव से आरोपी दत्तात्रेय गाडे को धर दबोचा। हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की 13 टीमें गठित की गई थीं, साथ ही ड्रोन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई थी।