पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, देखें रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उन्हें गले लगाते हुए रिसीव किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार से प्रधानमंत्री आवास की ओर निकल गए, जहां पुतिन के सम्मान में मोदी प्राइवेट डिनर होस्ट कर रहे हैं।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वागत में पीएम हाउस को खासतौर पर सजाया गया है। 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री का आवास रंगीन रोशनी से नहाया हुआ है।
पालम एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी और पुतिन प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पहुंचे।
पीएम मोदी ने X पर कहा, 'अपने दोस्त, राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। आज शाम और कल हमारी बातचीत का बेसब्री से इंतजार है।
PM मोदी ने X पर लिखा, भारत-रूस की दोस्ती मुश्किल समय की कसौटी पर खरी उतरी है और इससे हमारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है।
बता दें कि 2022 में रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद पुतिन का यह पहला भारत दौरा है। इससे पहले पुतिन दिसंबर, 2021 में भारत आए थे।
2023 में भारत में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत आना था, लेकिन बाद में उन्होंने किसी वजह से अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

