यूपी चुनाव: राजनाथ सिंह ने बताया समाजवाद का मतलब, कहा- जनता को भूख और भय से निजात दिलाने वाला होता है समाजवादी
Feb 27 2022, 06:41 PM ISTरक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को आजमगढ़ की लालगंज और दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी समेत अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कहा कि कहने को कहते हैं कि हम समाजवादी हैं, नाम रख दिया समाजवादी पार्टी, समाजवाद इन्हें छूकर भी नहीं गया। समाजवादी वो होता है जो जनता को भय और भूख से निजात दिला दे।