सार
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ाने की अपील की है। अखिलेश ने ट्वीट किया कि लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है। सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Election) का छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। पार्टी के नेताओं ने छठे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। छठे चरण के मतदान के लिए आज शाम यानी 1 मार्च से प्रचार थम जाएगा। लेकिन इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ाने की अपील की है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है। सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें। जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं!
सभी राजनीतिक दलों मंगलवार को करेंगे कई जनसभाएं
बता दें कि छठवें चरण में जिले की नौ विधानसभा सीटों पर तीन मार्च को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके बाद कोई जनसभा, रैली या रोड शो नहीं कर सकेगा। गाड़ियों पर लाउडस्पीकर से प्रचार नहीं कर सकेंगे। स्टार प्रचारकों को प्रतिबंध शुरू होने से पहले जिला छोड़ना पड़ेगा। हालांकि प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। उधर, सभी दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। ताबड़तोड़ जनसभाएं, रोड शो और मोटरसाइकिल रैली हो रही है। भोर से शुरू हो रहा प्रचार देर रात तक जारी रहा। मंगलवार को सुबह से ही भाजपा, कांग्रेस, बसपा और सपा समेत कई अन्य दलों व निर्दल प्रत्याशियों की जनसभाएं होंगी।
कल होगी पोलिंग पार्टियां रवाना
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें चरण के लिए कल यानी 2 मार्च को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। मतदान से एक दिन पहले बुधवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी। सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियों को संबंधित बूथों के लिए रवाना किया जाएगा। छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होना है। छठे चरण में अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में मतदान होगा। यूपी के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।