भारत में कोरोना संक्रमण की स्पीड पर ब्रेक लगाने देशव्यापी एक्शन लिए जा रहे हैं। कई राज्यों ने 30 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे आगे बढ़ाया जा सकता है। दरअसल, कोरोना का पीक मई के मध्य तक माना जा रहा है, ऐसे में संक्रमण को बढ़ने से रोकने यह कदम जरूरी होगा। दिल्ली में अभी 26 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लगाया गया है। इसे एक हफ्ते के लिए और बढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है।