बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास को लेकर झारखंड और बिहार में चेतावनी जारी की गई है। तूफान के असर से यहां भारी बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने बंगाल के 11 जिलों, जबकि ओडिशा के 9 जिलों में भी भारी बारिश (रेड अलर्ट) की चेतावनी जारी की है। हालांकि विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में तूफान कमजोर पड़ जाएगा और खतरा टल जाएगा। शुक्रवार को पीएम चक्रवात से हुए नुकसान की समीक्षा करने ओडिशा और बंगाल जाएंगे। आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।