सभी के आस-पास होते हैं ऐसे लोग, मुसीबतों से बचना चाहते हैं तो इनसे दूरी बनाकर रखें

Chankya Niti: जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो इन मुसीबतों से बचा भी जा सकता है। हमारे विद्वानों ने अपनी लाइफ मैनेजमेंट से जुड़े ऐसे ही अनेक सूत्रों के बारे में बताया है।
 

उज्जैन. आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वानों में से एक थे। नंद साम्राज्य के पतन के कारण भी आचार्य चाणक्य (Chankya Niti) ही थे। उन्होंने कसम खाई थी कि वे नंद वंश का नाश करके ही दम लेंगे। इसके बाद उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य को राजा बनाया और धीरे-धीरे खंड-खंड में बंटे हुए भारत वर्ष को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्णाण किया। आचार्य चाणक्य ने अनेक पुस्तकें भी लिखीं। नीति शास्त्र भी इनमें से एक है। नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है, जिनसे दूरी बनाकर रखनी चाहिए, नहीं तो हम भी किसी मुसीबत में फंस सकते हैं। आगे जानिए कौन हैं वो लोग…
 
श्लोक 

परोक्षे कार्य्यहन्तारं प्रत्यक्षे प्रियवादिनम्।
वर्ज्जयेत्तादृशं मित्रं विषकुम्भम्पयोमुखम् ।।
अर्थ- पीठ पीछे काम बिगाड़ने वाले और सामने बैठकर मीठा बोलने वाले मित्रों से सदैव दूर रहना चाहिए। ऐसे लोगों को मुंह पर दूध रखे हुए विष के घड़े के समान त्याग देना चाहिए। 

लाइफ मैनेजमेंट
- सभी लोगों के आस-पास ऐसे लोग होते हैं जो सामने बैठकर तो मीठी-मीठी बातें करते हैं, लेकिन मौका मिलते ही काम बिगाड़ने में लग जाते हैं। ऐसे लोग आपसे आपकी हर गुप्त बातों में जाकर उनका गलत उपयोग कर सकते हैं। ऐसे लोगों से सदैव सावधान रहना चाहिए।
- जब भी कोई व्यक्ति हमसे कुछ ज्यादा ही मीठी बात करने लगे तो हमें उसी समय सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि शास्त्रों में ऐसे लोगों को या तो चापलूस बताया गया है या फिर शातिर। ऐसे लोग पहले दोस्ती बढ़ाकर हर बात जान लेते हैं और फिर लोगों को बताकर आपका मजाक बनाते हैं।
- आचार्य चाणक्य ने ऐसे लोगों की तुलना ऐसे घड़े से की है जिसमें ऊपर तक तो दूध भरा रहता है, लेकिन उसके तले में जहर रहता है। ऐसा दूध दूर से तो बहुत स्वादिष्ट दिखता है, लेकिन इसे पीने से मृत्यु भी हो सकती है।
- आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर ऐसे लोग हमारे आस-पास हो तो उनसे पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, उन्हें अपनी गुप्त बातें न बताएं और न ही उनके साथ पैसों से जुड़ा कोई लेन-देन करें। तभी आप परेशानियों से बच सकते हैं।


ये भी पढ़ें-

18 दिन तक चलता है किन्नरों का विवाह समारोह, किससे और कैसे होती है इनकी शादी?


इन 5 बातों पर रखेंगे कंट्रोल तो बाद में पछताना नहीं पड़ेगा

Mahabharata: इस योद्धा को मारने वाले की मृत्यु भी निश्चित थी, तो फिर श्रीकृष्ण ने कैसे बचाया अर्जुन को?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। 
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News