छत्तीसगढ़ में 2 हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर है ये देवी प्राचीन मंदिर, इससे जुड़ी है एक अनोखी प्रेम कहानी

हमारे देश में देवी मां के अनेक प्राचीन और चमत्कारी मंदिर है। ऐसा ही एक मंदिर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  में है, जिसकी प्रसिद्धि पूरे देश में फैली है। ये मंदिर राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के डोंगरगढ़ (Dongargarh) में स्थिति है, इस मंदिर को बम्लेश्वरी माता मंदिर (Bamleshwari Mata Temple) कहा जाता है।

उज्जैन. डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी माता मंदिर से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं हैं जो इसे खास बनाती हैं। ये मंदिर लगभग 2 हजार फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ पर स्थित है। इसके चारों और जंगल और हरियाली का वातावरण है, जो इस मंदिर को रहस्यमयी बनाता है। कहा जाता है कि माता बम्लेश्वरी 10 महाविद्याओं में से एक बगलामुखी देवी का ही स्वरूप हैं। वैसे तो इस मंदिर में साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है लेकिन नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) में यहां का नजारा देखने लायक होता है। दूर-दूर से भक्त यहां शीश झुकाने आते हैं। मंदिर तक जाने के लिए 1 हजार से अधिक सीढ़ियां चढ़नी पढ़ती हैं जो लोग सीढ़िया नहीं चढ़ पाते, वे रोप वे की मदद से मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 5 अप्रैल को अंगारक चतुर्थी का योग, ये उपाय और पूजा करने से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

ये है इस मंदिर से जुड़ी अनोखी प्रेम कहानी
मान्यताओं के अनुसार, डोंगरगढ़ को कभी कामाख्या नगरी के नाम से जाना जाता था। यहां के राजा मदनसेन थे। मदनसेन के पुत्र का नाम कामसेन था। ऐसा कहा जाता है कि इस राज्य में कामकंदला नाम की एक नर्तकी और संगीतकार माधवानल भी रहते थे। ये दोनों राजा के दरबार में अपनी कला का प्रदर्शन करने आते थे। 
एक बार राजा कामसेन ने प्रसन्न होकर माधवानल को अपने गले का हार दे दिया। माधवानल ने वो हार कामकंदला को पहना दिया। ये देख राजा कामसेन क्रोधित हो गए और उन्होंने माधवानल को देश निकाला दे दिया। कामकंदला और माधवानल एक-दूसरे प्रेम करते थे। 
एक बार माधवानल अपनी कला की प्रस्तुति देने उज्जैन के राजा विक्रमादित्य के दरबार में पहुंचे। वहां माधवानल ने राजा विक्रमादित्या से कामकंदला को कामसेन से मुक्त कराने की प्रार्थना की। वचनबद्ध होने से राजा विक्रमादित्य ने कामाख्या नगरी पर आक्रमण कर दिया। इस युद्ध में राजा विक्रमादित्य की जीत हुई।
लेकिन किसी ने कामकंदला को गलत जानकारी दी कि युद्ध मां माधवानल मारा गया। शोक में आकर उसने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। व्याकुल होकर माधवानल ने भी प्राण त्याग दिए। ये बस देखकर राजा विक्रमादित्य को बहुत दुख हुआ और उन्होंने मां बगलामुखी की आराधना की।
माता प्रसन्न होकर प्रकट हुईं तो राजा विक्रमादित्य ने माधवानल और कामकंदला को जीवनदान देने की प्रार्थना की। माता ने ऐसा ही किया और उसी स्थान पर स्थापित हो गई। वही माता बगलामुखी आज बम्लेश्वरी देवी के रूप में पूजी जाती हैं।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: 10 अप्रैल से पहले करें लाल किताब के ये अचूक उपाय, किस्मत चमकते देर नहीं लगेगी
 
कैसे पहुंचें?
- डोंगरगढ़ से सबसे निकटतम हवाई अड्डा रायपुर में है जो जिला मुख्यालय से मात्र 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 
- विभिन्न प्रकार की सुपर फ़ास्ट, एक्सप्रेस एवं लोकल रेल गाड़ी डोंगरगढ़ जाने के लिए हर घंटे मौजूद है ।
- सड़क मार्ग से जाने के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग 6 का उपयोग कर डोंगरगढ़ पंहुचा जा सकता है। 

ये भी पढ़ें 

Chaitra Navratri 2022: 10 अप्रैल से पहले करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे


Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी न करें ये 4 काम, हो सकता है कुछ अशुभ

2 अप्रैल से शुरू होगा विक्रम संवत् 2079, कौन हैं इस वर्ष का राजा और मंत्री, किस ग्रह को मिला है कौन-सा पद?

Chaitra Navratri: झांसी के महाकाली मंदिर में कन्या रूप में होती है देवी की पूजा, 1687 में हुआ था इसका निर्माण

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर