Ganesh Utsav: दक्षिण भारत के पुडुचेरी में है भगवान श्रीगणेश का ये प्राचीन मंदिर, स्वर्ण जड़ित रथ है इसकी पहचान

अभी गणेश उत्सव (Ganesh Utsav 2021) चल रहा है और इसका समापन 19 सितंबर, रविवार को होगा। इन दिनों में गणेशजी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। हमारे देश में भगवान श्रीगणेश के अनेक प्राचीन मंदिर हैं। उन्हीं में से एक है दक्षिण भारत के पुडुचेरी में स्थित मनाकुला विनायगर मंदिर (Manakula Vinayagar Temple)।

उज्जैन.  दक्षिण भारत के पुडुचेरी में स्थित मनाकुला विनायगर मंदिर (Manakula Vinayagar Temple) गणेशजी के प्रसिद्ध तीर्थों में से एक है। क्षेत्र में मान्यता प्रचलित है कि सन् 1666 में यहां फ्रांसीसियों का एक दल आया था, मंदिर का इतिहास उससे भी पहले का है। जानिए मंदिर से जुड़ी खास बातें...
 

सुंदर चित्रों से बताई गई है गणेशजी की कहानियां
मंदिर के निर्माण की दृष्टि से ये भारत के प्राचीन मंदिरों में से एक है। मंदिर बहुत ही सुंदर है और यहां चित्रों के माध्यम से गणेशजी से जुड़ी कथाएं बताई गई हैं। गणेशजी का जन्म, विवाह, शेषनाग के साथ गणेशजी, मोर पर सवार गणेशजी आदि कई प्रतिमाएं यहां दीवारों पर बनी है। शास्त्रों में बताए गए गणेश के 16 स्वरूपों के चित्र भी यहां देखे जा सकते हैं। मंदिर का मुख समुद्र की ओर है। इसीलिए इसे भुवनेश्वर गणेश भी कहते हैं। तमिल में मनल का मतलब बालू रेत और कुलन का मतलब सरोवर होता है। पुराने समय में गणेश प्रतिमा के आसपास ढेर सारी बालू रेत थी, इसलिए इन्हें मनाकुला विनायगर गणेश (Manakula Vinayagar Temple) कहा जाने लगा।

स्वर्ण जड़ित रथ है मंदिर की पहचान
मंदिर में काफी मात्रा में सोना दिखाई देता है। इसका क्षेत्रफल करीब 8 हजार वर्ग फीट है। मंदिर की सजावट में सोने का उपयोग खासतौर पर किया गया है। गणेशजी की मूल प्रतिमा के अलावा यहां करीब 58 प्रतिमाएं और हैं। मंदिर में 10 फीट ऊंचा एक रथ भी है। जो सोने से बना हुआ है। यहां हर साल अगस्त-सितंबर माह में ब्रह्मोत्सव होता है, जो कि 24 दिनों तक चलता है।

Latest Videos

कैसे पहुँचे?
- बंगाल की खाड़ी से 400 मीटर पश्चिम में स्थित मनाकुला विनायगर मंदिर (Manakula Vinayagar Temple) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से 165 किमी दक्षिण में और विलुप्पुरम से 35 किमी पूर्व में स्थित है। 
- मंदिर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पुडुचेरी हवाई अड्डा है जो यहाँ से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित है। पुडुचेरी हवाईअड्डे से हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए उड़ान उपलब्ध है। 
- पुडुचेरी रेलमार्ग से भी विलुप्पुरम और चेन्नई से जुड़ा हुआ है, जहाँ कई ट्रेनें नियमित तौर पर संचालित हैं। 
- इसके अलावा सड़़क मार्ग और जलमार्ग से भी पुडुचेरी भारत के कई शहरों से जुड़ा हुआ है।

गणेश उत्सव बारे में ये भी पढ़ें

Anant Chaturdashi: 19 सितंबर को इस विधि और मंत्रों से करें भगवान अनंत की पूजा, ये हैं शुभ मुहूर्त और महत्व

19 सितंबर से पहले कर लें श्रीगणेश के ये अचूक उपाय, मिलने लगेंगे बुध ग्रह से जुड़े शुभ फल 

Ganesh Utsav: ये हैं भगवान श्रीगणेश के सरल मंत्र, इनके जाप से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

Ganesh Utsav: लगातार बढ़ रहा है इस गणेश प्रतिमा का आकार, इनके दर्शन करने से पापों से मिल सकती है मुक्ति

Anant Chaturdashi 19 सितंबर को, गणेश प्रतिमा विसर्जन से पहले इस विधि से करें हवन और पूजा, ये हैं शुभ मुहूर्त

Ganesh Utsav: ये खास मंत्र बोलते हुए श्रीगणेश को चढ़ाएं विभिन्न पेड़ों के पत्ते, मिलेंगे शुभ फल

Ganesh Utsav: गणपति को क्यों चढ़ाते हैं दूर्वा, कैसे टूटा इनका एक दांत? ये हैं श्रीगणेश से जुड़ी 5 मान्यताएं

Ganesh Utsav: परिवार के देवता हैं भगवान श्रीगणेश, उनसे सीखें फैमिली को कैसे रख सकते हैं एकजुट

Life Management के आयकॉन हैं श्रीगणेश, उनसे हम भी सीख सकते हैं सफल जीवन के मंत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News