Geeta Jayanti 2022: अगर आप भी अपने घर में रखते हैं श्रीमद्भागवत गीता तो ये 5 बातें जरूर ध्यान रखें

Geeta Jayanti 2022: हिंदू धर्म में 18 पुराण, 4 वेद के अलावा भी कई ग्रंथों की मान्यताएं हैं। श्रीमद्भागवत गीता भी इनमें से एक है। गीता महाभारत ग्रंथ का ही एक अंग है, लेकिन इसे अलग ग्रंथ के तौर पर मान्यता दी गई है। इस बार गीता जयंती का पर्व 3 दिसंबर, शनिवार को है।
 

उज्जैन. हिंदू धर्म में अनेक देवी-देवताओं, ऋषि-मुनियों आदि की जयंती मनाई जाती है। लेकिन ग्रंथों में सिर्फ श्रीमद्भागवत गीता की ही जयंती (Geeta Jayanti 2022) मनाई जाती है। ये पर्व अगहन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 3 दिसंबर, शनिवार को है। बहुत से घरों में श्रीमद्भागवत गीता पूजा स्थान पर रखी जाती है और रोज इसकी पूजा भी की जाती है। घर में अगर श्रीमद्भागवत गीता रखें तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो अशुभ परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। आगे जानिए इन खास बातों के बारे में… 

घर की पवित्रता का ध्यान रखें
अगर आपके घर में श्रीमद्भागवत गीता है तो आपको पवित्रता का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए यानी घर में समय-समय पर साफ-सफाई करते रहें। तामसिक चीजें जैसे मांस-मदिरा घर में न लेकर आएं। अगर पूजा का कमरा अलग है तो वहां जूते-चप्पल या चमड़े का कोई भी सामान न ले जाएं। ऐसा कोई भी काम न करें जिससे घर की पवित्रता भंग हो।

Latest Videos

गीता को जमीन पर न रखें
श्रीमद्भागवत गीता एक पवित्र ग्रंथ हैं, जिसे सीधे जमीन पर या अन्य कहीं नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा काठ यानी लकड़ी के स्टैंड पर रखना चाहिए। किसी भी धर्म ग्रंथ को जमीन पर रखना अशुभ माना जाता है और ऐसा करने से लाइफ में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बिना स्नान किए गीता को स्पर्श न करें
श्रीमद्भागवत गीता को गलती से भी अपवित्र अवस्था में हाथ न लगाएं यानी बिना नहाएं छुए नहीं। ऐसा करना महापाप माना गया है। अगर मंदिर या पूजा स्थान की सफाई भी करना हो तो पहले स्नान करें और बाद में मंदिर को साफ करें। बाद में पुन: एक बार नहा सकते हैं। 

अधूरा न छोड़ें अध्याय
अगर आप श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करते हैं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें को पढ़ते समय बीच में न उठें यानी कोई भी अध्याय अधूरा न पढ़ें। एक अध्याय पूरा होने के बाद दूसरे अध्याय दूसरे दिन पढ़ सकते हैं। एक अध्याय को बीच में छोड़ना शुभ नहीं माना जाता।

पाठ करते समय मन शांत और पवित्र रखें
श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करते समय मन शांति और पवित्र होना चाहिए यानी किसी भी तरह के बुरे विचार मन में नहीं रखना चाहिए। गीता का पाठ करते समय शरीर के साथ-साथ मन का पवित्र होना भी जरूरी है। अगर रोज गीता का पाठ न कर पाएं तो सिर्फ एकादशी तिथि पर भी ये काम कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें-

हर किचन में होते हैं ये 5 मसाले, कोई देता है धन लाभ तो कोई बचाता है बुरी नजर से


Geeta Jayanti 2022: सबसे पहले किसने, किसको दिया था गीता का उपदेश? जानें रोचक बातें

Mahabharata: इस योद्धा को सिर्फ 6 लोग मार सकते थे, बहुत ही दर्दनाक तरीके से हुई थी इसकी मृत्यु


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी