जो लोग ईमानदार हैं, उन्हें देर ही सही, लेकिन सफलता जरूरत मिलती है। इसीलिए इस गुण को छोड़ना नहीं चाहिए, बेईमानी से कुछ पलों का लाभ मिल सकता है, लेकिन भविष्य में इसकी वजह से परेशानियां जरूर होती हैं।
उज्जैन. कई बार बेईमानी के कारण समाज में आपकी बदनामी भी होती है। इसका असर न सिर्फ आप पर बल्कि आपके पूरे परिवार पर पड़ता है। इसलिए ईमानदारी को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहिए। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है अगर आप ईमानदार है तो आपको देर से ही सही मगर सफलता जरूर मिलेगी।
जब छोटी बच्ची ने दिखाई ईमानदारी
पुराने समय में एक राज्य में अकाल पड़ गया। राज्य के लोगों का खाना खत्म हो गया। लोग भूखे मर रहे थे। तब वहां के राजा ने प्रजा को रोटियां देना शुरू कर दिया। जब ये बात पूरे राज्य में फैल गई तो राजा के महल में लोगों की भीड़ लगने लगी। सभी लोग बड़ी-बड़ी रोटियां पाने के लिए झगड़ते थे।
एक दिन रोटी लेने के लिए एक छोटी लड़की भी महल पहुंची। जब सारे लोग रोटियां लेकर चले गए तब राजा के पास एक ही सबसे छोटी रोटी बची थी। राजा ने वह रोटी उस बच्ची को दे दी। इसके बाद कुछ दिनों तक ऐसा ही हुआ, राजा उस बच्ची के लिए एक रोटी बचाकर रखते थे। एक दिन ने बच्ची को रोटी दी तो वह दौड़कर अपने घर पहुंची।
घर पहुंचकर उसकी मां ने रोटी देखी तो उसमें एक मूल्यवान रत्न था। महिला ने अपनी बच्ची से कहा कि “बेटी ये रत्न राजा को लौटाकर आ जाओ। शायद ये गलती से रोटी में लगकर हमारे पास आ गया है।”
छोटी बच्ची तुरंत ही राजमहल पहुंच गई। सैनिकों ने राजा बताया कि एक छोटी बच्ची आपने मिलना चाहती है। राजा उस बच्ची के पास पहुंचे। बच्ची ने राजा से कहा कि “आपने जो रोटी मुझे दी थी, उसमें ये रत्न भी आ गया था। मैं आपको ये रत्न लौटाने आई हूं।”
राजा बच्ची की ईमानदारी से बहुत खुश हुआ और उसे अपने महल में ही रहने के लिए जगह दे दी। उस बच्ची और उसकी मां के लिए खाने-पीने का इंतजाम कर दिया। बच्ची की पढ़ाई की भी व्यवस्था राजा ने कर दी। बड़ी होकर वही लड़की राजा की उत्तराधिकारी भी बनी।
लाइफ मैनेजमेंट
ईमानदारी एक ऐसा गुण है, जो किसी भी व्यक्ति को सबसे अलग खड़ा करता है। कुछ लोग छोटी-मोटी चीजों के लिए बेईमान कर जाते हैं। ये चीजें ही आगे जाकर उनके दुख का कारण बनती है। इसलिए ईमानदारी को अपने चरित्र में आत्मसात करें।
ये खबरें भी पढ़ें...
Life Management: 6 अंधे हाथी देखने गए, किसी ने कहा हाथी नली जैसा होता है, किसी ने खंबे जैसा बताया…फिर क्या हुआ
Life Management: गुब्बारों पर नाम लिखकर कमरे में रखा गया, सभी को अपने नाम का गुब्बारा ढूंढना था…क्या ऐसा हुआ?
Life Management: चित्रकार ने पेंटिंग पर लिखा-इसमें कोई गलती हो तो बताएं…शाम को उसने पेंटिंग देखी तो दंग रह गया
Life Management: राजा ने साधु को राज-पाठ सौंप दिया, बाद में साधु ने उस राजा को नौकर बना लिया…फिर क्या हुआ?
Life Management: जब एक बुढ़िया ने शिवाजी महाराज को कहा मूर्ख, शिवाजी ने कारण पूछा तो बताई उनकी ये गलती