Life Management: सुकरात को देखकर ज्योतिषी ने बोला “आप लालची और क्रोधी हैं” ये सुनकर उनके शिष्य गुस्सा हो गए

मनुष्यों में कई तरह के अवगुण होते हैं जैसे कोई घमंडी होता है तो कोई लालची। किसी को अपनी बुद्धिमानी पर अभिमान होता है तो किसी को अपनी दौलत पर। ये सभी स्वभाविक अवगुण हैं, जो लगभग हर मनुष्य में होते ही हैं।
 

 

उज्जैन. जो लोग अपनी बुद्धि से अवगुणों को नियंत्रित कर लेते हैं तो ये बुरी आदतें आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती और आप निष्कलंक जीवन व्यतीत कर सकते हैं। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है विवेक का उपयोग कर आप अपने दुर्गुणों को नियंत्रित कर सकते हैं। 

जब सुकरात को ज्योतिषी ने बताए उनके अवगुण
एक दिन एक ज्योतिष यूनान के प्रसिद्ध दार्शनिक सुकरात के पास पहुँचा। उस समय सुकरात अपने शिष्यों के साथ बैठकर चर्चा कर रहे थे। वहाँ पहुँचकर ज्योतिष अपनी ज्योतिष विद्या के बारे में बड़े-बड़े दावे करने लगा। उसने बताया कि वह व्यक्ति का चेहरा देखकर उसके चरित्र के बारे में बताने में सक्षम है।
सुकरात को लोग उनके ज्ञान और सद्-विचार के कारण प्रेम किया करते थे किंतु देखने में वे बदसूरत थे।
ज्योतिष उनका चेहरा देखकर कहने लगा, “आपके नथुनों की बनावट को देखकर मैं बता सकता हूँ कि आप अत्यंत क्रोधी स्वभाव के है।”
यह सुनना था कि सुकरात के शिष्य क्रोधित हो गए, किंतु सुकरात ने उन्हें संयम रखने को कहा और ज्योतिष को अपनी बात पूरी करने का अवसर दिया।
ज्योतिष आगे बोला, “आपके माथे और सिर आकार यह इंगित कर रहा है कि आप लालची किस्म के व्यक्ति है। ठोड़ी की संरचना आपके सनकी होने का संकेत कर रही है। होंठ और दांतों की बनावट यह बता रही है कि आप देशद्रोह करने के लिए प्रेरित है।”
पूरी बात सुनने के बाद सुकरात ने ज्योतिष को पुरुस्कार देकर विदा किया। यह देख उनके शिष्य हतप्रभ रह गए। उन्होंने पूछा, “गुरुवर, उस ज्योतिष ने आपके बारे में जो कुछ भी कहा वह पूर्णतः असत्य था। इस पर भी आपने उसे पुरुस्कृत किया।”
सुकरात बोले, “उस ज्योतिष ने जो कहा, वह सत्य है। वे सारे दुर्गुण मेरे भीतर हैं, जिनके बारे में वह बता रहा था किंतु वह मेरी विवेक की शक्ति के बारे में बताना भूल गया। यहीं उससे त्रुटी हुई। मैं अपने विवेक से अपने सारे दुर्गुणों पर नियंत्रण रखता हूँ. मेरे विवेक की शक्ति पर ज्योतिष ने ध्यान ही नहीं दिया।”
यह सुनकर शिष्यों के मन में सुकरात के प्रति आदर और प्रेम और अधिक बढ़ गया।

लाइफ मैनेजमेंट
हर व्यक्ति में कोई-न-कोई अवगुण जरूर होता है। लेकिन अगर आप उसे अपनी बुद्धि से नियंत्रित कर लेते हैं तो उस अवगुण का प्रभाव आप पर नहीं हो सकता।
 

Latest Videos

ये खबरें भी पढ़ें...

Life Management: साधु ने युवक को 2 चीज दी जिससे वो सफल व्यापारी बन गया…जानिए क्या थीं वो 2 चीजें?

Life Management: राजा ने अंजाने में ब्राह्मणों को जहरीला खाना खिला दिया, सभी मर गए…यमराज ने किसे दी इसकी सजा?

Life Management: पत्नी ने पति को खाने के लिए जली हुई रोटियां दे दी, जैसे ही पति ने देखा तो…फिर क्या हुआ?

Life Management: पागल से डरकर एक आदमी भागा, लेकिन रास्ता बंद होने से वो फंस गया…इसके बाद पागल ने क्या किया?

Life Management: गुस्सैल युवक को पिता ने दिया एक काम, इसके बाद कम होने लगा उसका गुस्सा, कौन-सा था वो काम?

Life Management: पानी में मेंढक को डालकर जब बर्तन स्टोव पर रखा गया तो इसके बाद क्या हुआ, क्या वो बाहर कूदा?

Life Management: किसान और कुत्ता घर पहुंचे, संत ने पूछा “कुत्ता हांफ क्यों रहा है?” किसान ये दिया ये जवाब

Life Management: आश्रम से सामान उठाकर चोर जाने लगा तो संत की नींद खुल गई…संत ने चोर को सामने देख क्या किया?

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय