सार
आज के समय में पति-पत्नी के रिश्ते बस नाम के रह गए हैं। छोटी-छोटी बातों पर एक-दूसरे की गलतियां निकालना और विवाद करना आम बात है। कई बार ये विवाद बहुत बड़ा रूप भी ले लेते हैं। इनका असर बच्चों पर भी पड़ता है।
उज्जैन. कई बार पति-पत्नी के छोटे-छोटे विवाद बड़ा रूप ले लेते हैं, लेकिन फिर भी पति-पत्नी अपने अहंकार के आगे परिवार को कुछ नहीं समझते। जबकि ये इतनी छोटी बातें होती हैं कि जिनके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए। Asianetnews Hindi Life Management सीरीज चला रहा है। इस सीरीज के अंतर्गत आज हम आपको ऐसा प्रसंग बता रहे हैं जिसका सार यही है पति-पत्नी को एक-दूसरे के काम की इज्जत करनी चाहिए।
जब पति को मिली जली हुई रोटियां
किसी गांव में एक गरीब पति-पत्नी रहते थे। उनका एक बेटा भी था। जैसे तैसे उनका जीवन चल रहा था। उनके पास धन तो नहीं था, लेकिन मन का सुकून था। पति-पत्नी एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे और अपने बच्चे को भी अच्छी शिक्षा देते थे।
एक बार रात को पति दिनभर का काम करके घर आया। पत्नी ने सब्जी-रोटी बनाई और पति को खाने के लिए दे दी। उनके बेटे ने देखा कि रोटियां तो बिलकुल जली हुई थी। बच्चा ये सोच रहा था कि जली हुई रोटियों पर किसी का ध्यान गया या नहीं।
उसके पिता ने वो रोटी बिना कुछ कहे प्रेम से खा ली। पत्नी से कोई शिकायत नहीं की। जब पत्नी का ध्यान रोटियों पर गया तो उसने इसके लिए अपने पति से माफी मांगी। पति ने हंसते हुए कहा कि “तुम चिंता मत करो, मुझे जली हुई रोटियां भी पसंद हैं।”
खाने के बाद उनके बच्चे ने पिता से पूछा कि “पिताजी क्या आपको सच में जली हुई रोटियां पसंद हैं?”
इस प्रश्न के जवाब में पिता ने कहा कि “बेटा मुझे जली हुई रोटियां पसंद नहीं है, एक जली हुई रोटी किसी का कुछ नहीं बिगाड़ सकती, लेकिन जले हुए शब्द बहुत कुछ बिगाड़ सकते हैं। इसीलिए मैंने चुपचाप जली हुई रोटियां खा लीं।”
लाइफ मैनेजमेंट
पति-पत्नी को एक-दूसरे के काम की कद्र करनी चाहिए। पति घर के बाहर काम करता है और पत्नी भी दिनभर घर के कामों में लगी रहती है। पति को समझना चाहिए कि घर के काम का भी महत्व है। अगर पत्नी से कोई गलती हो भी जाए तो उसे नजरअंदाज कर देना चाहिए।
ये खबरें भी पढ़ें...
Life Management: पागल से डरकर एक आदमी भागा, लेकिन रास्ता बंद होने से वो फंस गया…इसके बाद पागल ने क्या किया?
Life Management: गुस्सैल युवक को पिता ने दिया एक काम, इसके बाद कम होने लगा उसका गुस्सा, कौन-सा था वो काम?
Life Management: पानी में मेंढक को डालकर जब बर्तन स्टोव पर रखा गया तो इसके बाद क्या हुआ, क्या वो बाहर कूदा?
Life Management: किसान और कुत्ता घर पहुंचे, संत ने पूछा “कुत्ता हांफ क्यों रहा है?” किसान ये दिया ये जवाब
Life Management: आश्रम से सामान उठाकर चोर जाने लगा तो संत की नींद खुल गई…संत ने चोर को सामने देख क्या किया?