1910 के बाद अंगारक योग में आज मनाई जाएगी Maha Shivratri, ये है पूजा की आसान विधि

Published : Mar 11, 2021, 09:43 AM ISTUpdated : Mar 11, 2021, 10:02 AM IST
1910 के बाद अंगारक योग में आज मनाई जाएगी Maha Shivratri, ये है पूजा की आसान विधि

सार

इस समय वृषभ राशि में मंगल और राहु एक साथ होने से अंगारक योग का निर्माण हो रहा है। महाशिवरात्रि पर ये योग 111 साल बाद बन रहा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, इसके पहले ये योग 1910 में बना था। तब 9 मार्च को अंगारक योग में महाशिवरात्रि मनाई गई थी। धर्म ग्रंथों में भगवान शिव की पूजा विधि विस्तार पूर्वक बताई गई है, मगर भाग-दौड़ भरी इस लाइफ में विस्तार पूर्वक पूजा करने का समय शायद ही किसी के पास हो, इसलिए इस एक आसान विधि से भी शिवजी की पूजा की जाए तो भी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं

उज्जैन. आज (11 मार्च, गुरुवार) महाशिवरात्रि पर हम आपको भगवान शिव की आसान पूजा विधि बता रहे हैं। इस आसान विधि से भी शिवजी की पूजा की जाए तो भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। ये विधि इस प्रकार है-

1. महाशिवरात्रि की सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी शिव मंदिर में जाएं। भगवान शिव को स्वच्छ जल चढ़ाएं। अगर मंदिर न जा पाएं तो घर में ही शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं।
2. इसके बाद कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें व पुनः शुद्ध जल चढ़ाएं।
3. भगवान शिव को बिल्व पत्र व फूल अर्पित करें।
4. फूल यदि आंकडे का हो तो बहुत शुभ होता है, साथ ही धतूरा भी चढ़ाएं।
5. इसके बाद भगवान शिव को शुद्ध घी का दीपक लगाएं।
6. शिवजी को मौसमी फलों का भोग लगाएं।
7. इसके बाद शिवजी की आरती करें।
8. अंत में हाथ जोड़कर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।

महाशिवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें

Maha Shivratri: आपके हर सवाल का जवाब छिपा है शिव यंत्र के इन 7 अंकों में, जानिए खास उपाय

Maha Shivratri पर सिद्धि और श्रीवत्स योग में करें ये उपाय, लाइफ की हर टेंशन हो सकती है दूर

आमदनी बढ़ाने, बीमारी ठीक करने और संतान प्राप्ति के लिए Maha Shivratri पर करें ये आसान उपाय

1200 साल से भी अधिक पुराना है तमिलनाडु का ये मंदिर, यहां अग्नि स्वरूप में होती है शिवलिंग की पूजा

इन खास चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, दूर हो सकते हैं ग्रहों के दोष और हेल्थ भी ठीक रहेगी

Maha Shivratri पर इन 10 उपायों से दूर हो सकती हैं आपकी परिशानियां

महाशिवरात्रि: मलेशिया, इंडोनेशिया और पाकिस्तान सहित इन देशों में भी हैं भगवान शिव के प्रमुख मंदिर

पूजा के नियम: शिवलिंग की पूरी परिक्रमा न करें, मेहंदी-हल्दी न चढ़ाएं, शंख से जल भी अर्पित न करें

शिव-सिद्ध योग में मनाया जाएगा Maha Shivratri पर्व, ये उपाय करने से दूर हो सकता है शनि दोष

हरिद्वार कुंभ 2021: Maha Shivratri पर होगा पहला शाही स्नान, जानिए कब-कहां और क्यों लगता है ये धार्मिक मेला

Maha Shivratri पर घर लाएं ये 5 चीजें, दूर हो सकती है पैसों की तंगी

Maha Shivratri 11 मार्च को, जानिए पूजन विधि, शुभ मुहूर्त, कथा, उपाय और 12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व 

Maha Shivratri पर घर लाएं ये 5 चीजें, दूर हो सकती है पैसों की तंगी

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 7 दिसंबर 2025: 2 ग्रह बदलेंगे राशि, बनेंगे 4 शुभ योग, जानें राहुकाल का समय
Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?