नवरात्रि में किया जाता है कन्या पूजा, ये है नियम, विधि, महत्व व अन्य खास बातें

नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) की महाष्टमी (इस बार 13 अक्टूबर, बुधवार) और नवमी तिथि (इस बार 14 अक्टूबर, गुरुवार) पर कन्या पूजन (Kanya Puja 2021) की परंपरा है। माना जाता है कि नवरात्रि में कन्या भोज और पूजन करने से देवी दुर्गा प्रसन्न होती हैं।

उज्जैन. नवरात्रि में कन्या पूजन करने से भक्तों को सुख समृद्धि का वरदान मिलता है। धर्म ग्रंथों के नवरात्रि (Shardiya Navratri 2021) में ऐसी कन्याओं की पूजा करनी चाहिए, जिनकी उम्र 2 से 10 साल के बीच की हो। इन कन्याओं की संख्या कम से कम 9 तो होनी ही चाहिए। 

कन्या पूजन के नियम
महाष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन (Kanya Puja 2021) के कुछ नियम श्रीमद् देवीभागवत में बताए गए हैं। जिसके मुताबिक 2 साल से कम उम्र की कन्या को नहीं बुलाना चाहिए, क्योंकि वह कन्या गंध भोग आदि चीजों के स्वाद से बिल्कुल अनजान रहती हैं इसलिए 2 से 10 साल तक की कन्याओं की पूजा की जा सकती है।

कन्या पूजन की विधि
- नवरात्रि की महाष्टमी या नवमी तिथि पर कन्या पूजन के लिए कन्याओं को एक दिन पहले ही आदर पूर्वक निमंत्रण दें।
- कन्याओं के आने पर सभी को प्रेम पूर्वक नियत स्थान पर बैठाएं और पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन करें।
- ऊँ कौमार्यै नम: मंत्र से कन्याओं की पंचोपचार पूजा करें। इसके बाद उन्हें रुचि के अनुसार भोजन कराएं। भोजन में मीठा अवश्य हो, इस बात का ध्यान रखें।
- भोजन के बाद कन्याओं के पैर धुलाकर विधिवत कुंकुम से तिलक करें तथा दक्षिणा देकर हाथ में फूल लेकर यह प्रार्थना करें-
मंत्राक्षरमयीं लक्ष्मीं मातृणां रूपधारिणीम्।
नवदुर्गात्मिकां साक्षात् कन्यामावाहयाम्यहम्।।
जगत्पूज्ये जगद्वन्द्ये सर्वशक्तिस्वरुपिणि।
पूजां गृहाण कौमारि जगन्मातर्नमोस्तु ते।।
- तब वह फूल कन्या के चरणों में अर्पण कर उन्हें अपनी इच्छा अनुसार उपहार देकर ससम्मान विदा करें।
- कन्या पूजन से दरिद्रता खत्म होती है और दुश्मनों पर जीत मिलती है। धन और उम्र बढ़ती है। वहीं, विद्या और सुख-समृद्धि भी मिलती है।

Latest Videos

कन्या पूजा का महत्व
धर्म ग्रंथों के अनुसार, 2 वर्ष की कन्या (कुमारी) के पूजन से दुख और दरिद्रता दूर होती है। 3 वर्ष की कन्या के पूजन से धन-धान्य आता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। 4 वर्ष की कन्या की पूजा से परिवार का कल्याण होता है। 5 वर्ष की कन्या को पूजने से रोग दूर होते हैं। 6 वर्ष की कन्या की पूजा से विद्या, विजय, राजयोग की प्राप्ति होती है। 7 वर्ष की कन्या का का पूजन करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। 8 वर्ष की कन्या के पूजन करने से वाद-विवाद में विजय प्राप्त होती है। 9 वर्ष की कन्या का पूजन करने से शत्रुओं का नाश होता है तथा सभी कामों में सफलता मिलती है। 10 वर्ष की कन्या सुभद्रा कहलाती है। इसकी पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

नवरात्रि के बारे में ये भी पढ़ें

नवरात्रि: सप्तमी तिथि पर इस विधि व मंत्र से करें देवी कालरात्रि की पूजा, ये हैं इस दिन के शुभ मुहूर्त

परंपरा: नवरात्रि में क्यों बोए जाते हैं जवारे, क्या है इसका जुड़े मनोवैज्ञानिक और वैज्ञानिक पक्ष?

नवरात्रि में ध्यान रखें वास्तु के ये खास टिप्स, दूर हो हो सकती है घर की निगिटिविटी

सपने में मां दुर्गा का दिखना होता है शुभ, लेकिन क्रोधित रूप में दिखे तो हो जाएं सावधान

मां दुर्गा ने कब, कौन-सा अवतार लेकर किया दुष्टों का संहार, नवरात्रि में जानिए देवी की कथाएं

1 हजार साल पुराना है ये देवी मंदिर, यहां आकर टूट गया था औरंगजेब का घमंड

परंपराएं: नवरात्रि में व्रत-उपवास क्यों करना चाहिए, इस दौरान क्यों किया जाता है कन्या पूजन?

नवरात्रि में योग-साधना कर जाग्रत करें शरीर के सप्तचक्र, हर मुश्किल हो जाएगी आसान

नवरात्रि में तंत्र-मंत्र और ज्योतिष के ये उपाय करने से दूर हो सकती है आपकी हर परेशानी

इस मंदिर में दिन में 3 बार अलग-अलग रूपों में होती है देवी की पूजा, 51 शक्तिपीठों में से एक है ये मंदिर

ढाई हजार साल पुराना है राजस्थान का ये देवी मंदिर, इससे जुड़ी हैं कई पौराणिक कथाएं

इस वजह से 9 नहीं 8 दिनों की होगी नवरात्रि, जानिए किस दिन कौन-सा शुभ योग बनेगा

मां शैलपुत्री से सिद्धिदात्री तक ये हैं मां दुर्गा के 9 रूप, नवरात्रि में किस दिन कौन-से रूप की पूजा करें?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी