Papmochani Ekadashi 2022: 28 मार्च को शुभ योग में करें पापमोचनी एकादशी व्रत, ये हैं विधि, शुभ मुहूर्त और कथा

धर्म ग्रंथों के अनुसार हर महीने के दोनों पक्षों की एकादशी पर भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat 2022) किया जाता है। इसी क्रम में चैत्र मास के कृष्ण पक्ष एकादशी को पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2022) कहते हैं। इस बार ये एकादशी 28 मार्च, सोमवार को है।
 

Manish Meharele | Published : Mar 24, 2022 9:32 AM IST

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, यह एकादशी सभी पापों का नाश करने वाली है। इसलिए इसे पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2022) कहते हैं। पापमोचनी एकादशी के विषय में भविष्योत्तर पुराण (Bhavishayuttar Puran) में विस्तार से वर्णन किया गया है। इस व्रत में भगवान विष्णु के चतुर्भुज रूप की पूजा की जाती है। इस दिन श्रवण और धनिष्ठा नक्षत्र होने से सिद्धि और शुभ नाम के 2 योग भी बन रहे हैं, जिसके चलते इस व्रत का महत्व और भी बढ़ गया है। आगे जानिए इस व्रत की विधि, कथा व अन्य खास बातें…

ये भी पढ़ें- कुंभ से निकलकर मीन राशि में आया बुध, इन 3 राशि वालों को रहना होगा संभलकर, हो सकती है धन हानि

एकादशी का शुभ मुहूर्त 
एकादशी तिथि प्रारंभ- 27 मार्च शाम 6.04 से 
एकादशी तिथि पूर्ण- 28 मार्च शाम 4.16 बजे तक 
व्रत का पारण-  29 मार्च सुबह 6.22 से 8.50 बजे तक

ये भी पढ़ें- खर मास के बाद कब है विवाह के लिए पहला शुभ मुहूर्त, अभी क्यों नहीं कर सकते हैं मांगलिक कार्य?
 

इस विधि से करें पापमोचनी एकादशी व्रत…
- व्रती (व्रत रखने वाला) दशमी तिथि (27 मार्च, रविवार) को एक समय सात्विक भोजन करें और भगवान का ध्यान करें।
- एकादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प करें। संकल्प के बाद षोड्षोपचार (16 सामग्रियों से) सहित भगवान श्रीविष्णु की पूजा करें।
- पूजा के बाद भगवान के सामने बैठकर भगवद् कथा का पाठ करें या किसी योग्य ब्राह्मण से करवाएं।
- परिवार सहित बैठकर भगवद् कथा सुनें। रात भर जागरण करें। रात में भी बिना कुछ खाए (संभव हो तो ठीक नहीं तो फल खा सकते हैं) भजन कीर्तन करते हुए जागरण करें।
- द्वादशी तिथि (29 मार्च, बुधवार) को सुबह स्नान करके विष्णु भगवान की पूजा करें फिर ब्राह्मणों को भोजन करवाकर दक्षिणा सहित विदा करें।
- इसके बाद स्वयं भोजन करें। इस प्रकार पापमोचनी एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं तथा व्रती के सभी पापों का नाश कर देते हैं।

ये भी पढ़ें- Sheetala Ashtami 2022: शीतला सप्तमी पर करें ये उपाय और मंत्र जाप, अच्छी रहेगी सेहत और बनी रहेगी खुशहाली
 

Latest Videos

ये है पापमोचनी एकादशी व्रत की कथा
- प्राचीन समय में देवराज इंद्र गंधर्व कन्याओं के साथ चित्ररथ वन में विहार करते थे। उसी वन में मेधावी नामक ऋषि भी तपस्या कर रहे थे। एक बार कामदेव ने मेधावी ऋषि का तप भंग करने के लिए मंजुघोषा नामक अप्सरा को भेजा। मंजुघोषा ने ऋषि की तपस्या भंग कर दी।
- बाद में जब ऋषि को आत्मबोध हुआ तो उन्होंने मंजुघोषा को पिशाचिनी होने का श्राप दे दिया। मंजुघोषा द्वारा क्षमा मांगने पर मुनि ने उसे पापमोचिनी एकादशी का व्रत रखने को कहा। जब यह बात ऋषि के पिता को पता चली उन्होंने मेधावी ऋषि को भी पापमोचनी एकादशी का व्रत रखने को कहा।
- पिता की आज्ञा से मेधावी ऋषि ने और मंजुघोषा दोनों ने ही पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा। व्रत के प्रभाव से मुनि पाप मुक्त हुए और मंजुघोषा भी पिशाचिनी देह से मुक्त होकर देवलोक चली गई। 

ये भी पढ़ें... 

2022 में कितने चंद्रग्रहण होंगे, कौन-सा भारत में दिखेगा और कौन-सा नहीं? जानिए चंद्रग्रहण से जुड़ी हर खास बात


23 मार्च को उदय होगा गुरु, शिक्षा के मामलों में होंगे बड़े बदलाव, इन 3 राशि वालों का शुरू हो सकता है बुरा समय

9 ग्रहों में से कौन-से ग्रह हमेशा टेढ़ी चाल चलते हैं और कौन-से ग्रहों की चाल में परिवर्तन होता रहता है?

काशी में जलती चिताओं के बीच मुर्दों की राख से खेली गई होली, इस परंपरा में छिपा है गहरा ‘रहस्य’?

23 फरवरी को अस्त हुआ था गुरु ग्रह, अब होने वाला है उदय, इन 4 राशि वालों को मिलेगा किस्मत का साथ
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट