Sawan में क्यों चढ़ाते हैं शिवलिंग पर दूध, इस परंपरा से जुड़ा है मनोवैज्ञानिक और ज्योतिषीय कारण

इन दिनों भगवान शिव (Shiv) का प्रिय सावन (Sawan) मास चल रहा है। इस महीने में भक्त अलग-अलग तरीकों से महादेव (Mahadev) को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार सावन में शिवलिंग (Shivling) का अभिषेक दूध से करना चाहिए, इससे घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और शुभ फल मिलते हैं। साथ ही इस महीने में लोगों को दूध न पीने के लिए भी कहा जाता है। हमारे ऋषि-मुनियों ने ये नियम बहुत ही सोच-समझकर और वैज्ञानिक सोच के साथ बनाए हैं।

उज्जैन. सावन (Sawan) में स्वयं दूध न पीना और शिवलिंग का अभिषेक दूध से करने के पीछे धार्मिक और वैज्ञानिक तथ्य समाहित है। आगे जानिए इसका कारण…

- आयुर्वेद के अनुसार, सावन (Sawan) में मौसमी बदलाव के कारण जठराग्नि (भोजन पचाने की शक्ति) कमजोर हो जाती है, जिससे पाचन ठीक नहीं रहता। इस दौरान दूध (Milk) नहीं पचने के कारण कफ और वात (गैस) बढ़ने लगता है।
- आचार्य वाग्भट्‌ट सहित चरक और सुश्रुत ने भी अपने ग्रंथों में इस बात का वर्णन किया है। इसलिए हमारे पुराणों में सावन (Sawan) में शिवजी (Shiv) को दूध अर्पित करने की परंपरा बन गई थी। सावन में गाय-भैंस घास के साथ कई कीड़े भी खा लेती हैं, जो दूध को हानिकारक बना देते हैं।
- सावन (Sawan) में भगवान शिव को दूध चढ़ाया जाता है। इस परंपरा (Tradition) को व्यवहारिक नजरिये से देखें तो जिन चीजों से प्राणों का नाश होता है, मतलब जो विष (हानिकारक) हैं, उन सबका भोग शिवजी को लगता है।
- कई सालों पहले जब श्रावण महीने में हर जगह शिवलिंग (Shivling) पर दूध चढ़ता था, तब लोग समझ जाया करते थे कि इस महीने में दूध जहर के सामान है। ऐसे में वे इसलिए दूध त्याग देते थे कहीं उन्हें बरसाती बीमारियां न घेर लें।
- शिवलिंग पर दूध चढ़ाने का ज्योतिषीय नजरिया भी है। इसके अनुसार दूध पर चंद्रमा का प्रभाव होता है। शिवजी ने चंद्रमा को अपने सिर पर स्थान दिया है। वहीं चंद्रमा मन का कारक ग्रह भी है। चंद्रमा की अच्छी-बुरी स्थिति का असर मनुष्य मन पर पड़ता है। चंद्रमा के बुरे असर से बचने के लिए शिवलिंग पर चंद्रमा की कारक वस्तुएं दूध और जल चढ़ाई जाती हैं।

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

Latest Videos

Sawan: 5 और 6 अगस्त को है शिव पूजा के लिए है शुभ तिथि, इस दिन करें ये आसान उपाय

Sawan: 600 साल पुराना है इस शिव मंदिर का इतिहास, यमुना नदी के किनारे है स्थित

Sawan: विश्व प्रसिद्ध है उज्जैन के महाकाल मंदिर की भस्मारती, आखिर क्यों चढ़ाई जाती है महादेव को भस्म?

Sawan: किसने और क्यों की थी भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए महामृत्युंजय मंत्र की रचना?

Sawan: अरब सागर में स्थित है ये शिव मंदिर, दिन में 2 बार समुद्र में डूब जाता है, शिवपुराण में भी है वर्णन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar