6 जून 2023 का अंक राशिफल: कौन करेगा बिजनेस में नई डील-किसे मिलेंगे इनकम के नए सोर्स? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से

अंकों के बिना जीवन असंभव है क्योंकि जीवन के हर क्षेत्र में ये हमारे लिए उपयोगी हैं। इनका उपयोग सिर्फ गणनाओं तक ही सीमित नहीं है। अंक शास्त्र से हम आने वाले भविष्य के बारे में भी आसानी से जान सकते हैं।

 

उज्जैन. अंक शास्त्र के अनुसार, 6 जून, सोमवार को अंक 1 वाले बिजनेस में कोई बड़ी डील कर सकते हैं, इस अंक वाले राजनीति से जुड़े लोगों को फायदा होगा। अंक 2 वाले बीती हुई बातों को भूलकर भविष्य के बारे में विचार करेंगे। अंक 3 वालों का आज खर्च अधिक होगा और साथ ही इनके इनकम के सोर्स भी बढ़ेंगे। अंक 4 वालों की मुलाकात प्रिय मित्रों से होगी, इनके किसी परिचित के साथ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज बिजनेस में कोई नई डील हो सकती है। राजनीति से जुड़े लोगों को फायदा होगा। कुछ आपके आपके विरुद्ध षड़यंत्र रच सकते हैं। दूसरों लोगों के साथ घर में विवाद की स्थिति बन सकती है। गैस व एसिडिटी की समस्या रहेगी। अटके हुए कामों में गति आएगी।

Latest Videos

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बीती हुई बातों को भूल जाएं, उन्हें वर्तमान पर हावी न होने दें। आर्थिक मामलों पर विशेष ध्यान दें। बिजनेस में नए अनुबंध हो सकते हैं। दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा। अधिक परिश्रम के कारण थकान और कमजोरी रह सकती है। दिन काफी लाभकारी रहेगा। अपने लक्ष्यों को पूरा करने पर ध्यान दें।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि किसी पर भी ज्यादा भरोसा न करें। अपना निर्णय सर्वोच्च रखें। बिजनेस में नए लोगों से लेन-देन करते समय सावधानी रखें। आज खर्च अधिक होगा, साथ ही आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे। किसी धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम में जाने का मौका मिलेगा। सेहत पहले से ठीक रहेगी।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपका बिजनेस फोन के जरिए ही होगा। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। रुचि के कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। प्रिय मित्रों से मुलाकात होगी। किसी परिचित के साथ अप्रिय घटना से मन में निराशा रहेगी। पैसों के मामले में सावधान रहें। आज अधिकांश समय घर में ही बीतेगा।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि इन्वेस्टमेंट से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। बिजनेस के मामले भी देख-परखकर निपटाएं। पार्टनर की सेहत खराब हो सकती है। सेहत पहले से अच्छी रहेगी। कोई ऐसी घटना होगी, जिससे आप और परिजन डर जाएंगे। कुछ लोग आपके विरुद्ध षड़यंत्र भी रच सकते हैं।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए। लव लाइफ ठीक रहेगी। परिजनों से खास मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी। भूमि, भवन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय आप ले सकते हैं। मन में संदेह या निराशा की स्थिति रहेगी।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप बच्चों की गतिविधि पर नजर रखें। खान-पान में लापरवाही के कारण पाचन तंत्र मजबूत रहेगा। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी। अनुभवी व्यक्ति का सहयोग मिलेगा, जिससे परेशानियां दूर होंगी। इनकम टैक्स, लोन आदि से जुड़ी समस्या का समाधान होगा।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बिजनेस बढ़ाने की योजनाओं पर काम शुरू होगा। पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हो सकता है। नजदीकी मित्रों या रिश्तेदारों से मिलना-जुलना होगा। मेहनत के अनुरूप ही सफलता भी मिलेगी। जल्दी सफलता पाने के चक्कर में गलत काम शुरू कर सकते हैं, भूलकर भी ऐसा न करें।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि कोई आपके विरुद्ध निगेटिव बातें फैला सकता ह। क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बात बिगड़ सकती है। बड़ा निर्णय लेने से पहले अनुभवी लोगों से सलाह जरूर लें। पति-पत्नी के बीच उचित तालमेल रहेगा। नौकरीपेशा लोग अपने टारगेट पूरे करने में सफल रहेंगे।


ये भी पढ़ें-

Adipurush: आदिपुरुष मूवी में श्रीराम का नाम राघव क्यों? जानें भगवान के 10 प्रसिद्ध नाम और उनके अर्थ


Sawan Somvar List 2023: 19 साल बाद बनेगा दुर्लभ संयोग, 58 दिन का रहेगा सावन मास, क्यों होगा ऐसा?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Satya Prakash on HMPV Virus, इम्युनिटी बूस्ट करने के प्राकृतिक उपाय
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts