8 जून 2023 का अंक राशिफल: किसके बिजनेस में होगी ग्रोथ-कौन खरीदेगा प्रॉपर्टी? जानें अंक ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला से

Published : Jun 08, 2023, 05:15 AM IST
Numerology-8-June-2023

सार

अंक ज्योतिष भी अन्य ज्योतिष विधाओं की तरह ही हमें आने वाले भविष्य में काफी कुछ बताता है। वैसे तो ये विधा भारत की ही है, लेकिन विदेश में इसका चलन बहुत ज्यादा है। अंग्रेजी में इसे न्यूमरोलॉजी कहते हैं। 

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 8 जून, गुरुवार को अंक 1 वालों को संतान से जुड़ी कोई गुड न्यूज मिलेगी, इन्हें पैसों के मामले में सावधान रहने की जरूरत है। अंक 2 वालों को अटके हुए का पूरे होंगे, इनकी प्रतिभा लोगों के सामने आएगी। अंक 3 वालों की मुलाकात बड़े अधिकारियों से होगीस इनके कामकाज में मंदी बनी रहेगी। अंक 4 वालों की लव लाइफ ठीक रहेगी, लेकिन बिजनेस से जुड़ी प्लानिंग लीक हो सकती है। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि संपत्ति विवाद आज दूसरों की मदद से निपट सकता है। बिजनेस में नई संभावनाओं पर विचार होगा। संतान की उन्नति से जुड़ी गुड न्यूज मिलेगी। आध्यात्मिक व्यक्ति से मुलाकात होगी। विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहेंगे। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि नई संपत्ति से जुड़ी योजना बन सकती है। घर-परिवार आपक आपकी प्राथमिकता रहेगा। मौसमी बीमारियों से सावधान रहें। अटके हुए काम पूरे होंगे। आपकी प्रतिभा लोगों के सामने आ सकती है। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी। अति उत्साह में कई बार आपका काम बिगड़ भी सकता है।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आजआप किसी साजिश का शिकार हो सकते हैं। बुरे लोगों की संगति से दूर रहें, नहीं तो मुसीबत में फंस सकते हैं। बड़े अधिकारी से मुलाकात फायदेमंद रहेगी। कामकाज में मंदी बनी रहेगी। सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। संतान की पढ़ाई और करियर से जुड़ा फैसला ले सकते हैं।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि जमीन या वाहन के लिए कोई कर्ज लेना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी। बिजनेस से जुड़ी प्लानिंग लीक हो सकती है। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर होंगे। करियर से जुड़ी समस्याओं का समाधान होगा। हुनर का पूरा इस्तेमाल करेंगे। गलत कामों में धन खर्च होने के योग हैं।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज पैसों के मामलों में किसी पर भी ज्याद भरोसा न करें। बिजनेस में व्यस्त रहेंगे। वैवाहिक संबंधों का आनंद नहीं उठा पाएंगे। नशे कारण समान में सम्मान कम होगा। किसी परिचित या रिश्तेदार से जुड़ा शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप इमोशनल होकर गलत फैसला ले सकते हैं। नया निवेश करने से पहले पूरी तरह से सोच-विचार कर लें। बिजनेस में मेहनत करने से सफलता मिलेगी। पति-पत्नी के संबंध सुखमय हो सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग भी गलत बातों से ध्यान हटाकर पढ़ाई के प्रति जागरूक होंगे।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज आपकी छोटी सी लापरवाही का घातक परिणाम हो सकता है। आपको हर काम गंभीरता से करना चाहिए। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। जमीन या वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं। वैज्ञानिक सोच आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। बड़ों का प्यार और आशीर्वाद बना रहेगा।

मूलांक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि विद्यार्थी आज पढ़ाई के साथ मनोरंजक गतिविधियों में भी शामिल होंगे। सरकारी मामलों में सावधानी बरतना आवश्यक होगा। आज आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। योजना के अनुसार हर काम होगा। अनुभवी लोगों की सलाह व मार्गदर्शन पर अधिक ध्यान दें।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि नया इन्वेस्टमेंट करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें। इस समय आर्थिक स्थिति थोड़ी सुस्त रह सकती है। घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ने में निश्चित रूप से समय लगेगा। प्रतिष्ठित व्यक्ति का आशीर्वाद और मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।


ये भी पढ़ें-

Adipurush मूवी के हर शो में 1 सीट हमेशा रहेगी खाली, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप


Jagannath Rath Yatra 2023: रथयात्रा से पहले 15 दिनों के लिए क्यों बंद कर दिए जाते हैं जगन्नाथ मंदिर के कपाट?


Shani Vakri 2023: 18 जून से शुरू हो जाएंगे इन 4 राशि वालों के बुरे दिन, ये 5 उपाय बचा सकते हैं शनि के क्रोध से


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

अंक ज्योतिष: Find your aaj ka ank jyotish bhavishyafal by numerology chart and other alphabet numbers numerology tips at Asianet Hindi News

Recommended Stories

January Born Personality: कैसा होता है जनवरी में जन्मे लोगों का नेचर-फ्यूचर? जानें अंक ज्योतिष से
Ank Rashifal 2026: बर्थ डेट से जानें किसके लिए कैसा रहेगा नया साल? पढ़ें वार्षिक अंक राशिफल