Aaj Ka Panchang 19 फरवरी 2024: बुध करेगा कुंभ राशि में प्रवेश, जानें दिन भर के शुभ-अशुभ योगों के बारे में

Aaj Ka Panchang: 19 फरवरी, सोमवार को मृगशिरा और आर्द्रा नक्षत्र होने से क्रमश: आनंद और कालदण्ड नाम के योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन अमृतसिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, विषकुंभ और प्रीति नाम के 4 अन्य योग भी रहेंगे।

 

ज्योतिष शास्त्र में बुध को हमारे सौर मंडल का राजकुमार कहा गया है। बुध को ज्ञान, बुद्धि और वाणी का कारक भी माना जाता है। ये ग्रह हर 23 से 27 दिन में राशि बदलता है। आज 19 फरवरी को ये ग्रह मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा, जहां कुंभ के साथ इसकी युति बनेगी। आगे पंचांग से जानिए आज कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे, कौन-सा ग्रह किस राशि में रहेगा और राहु काल व अभिजीत मुहूर्त का समय…

19 फरवरी 2024 का पंचांग (Aaj Ka Panchang 19 February 2024)
19 फरवरी 2024, दिन सोमवार को माघ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि सुबह 08.50 तक रहेगी, इसके बाद एकादशी तिथि रात अंत तक रहेगी। सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र सुबह 10.33 तक रहेगा, इसके बाद आर्द्रा नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। सोमवार को पहले मृगशिरा नक्षत्र होने से आनंद और इसके बाद आर्द्रा नक्षत्र होने से कालदण्ड नाम के 2 योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन अमृतसिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, विषकुंभ और प्रीति नाम के 4 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 08:25 से 09:50 तक रहेगा।

Latest Videos

ग्रहों की स्थिति कुछ इस प्रकार रहेगी…
सोमवार को बुध ग्रह मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। इस राशि में पहले से ही शनि स्थित है, इस तरह कुंभ राशि में बुध और शनि की युति बन जाएगी। इस दिन चंद्रमा मिथुन राशि में, गुरु मेष राशि में, सूर्य और शनि कुंभ राशि में, शुक्र और मंगल मकर राशि में, राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में रहेगा। सोमवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि मजबूरी में यात्रा करनी पड़े तो शीशे में अपना चेहरा देखकर या कोई भी पुष्प खा कर घर से निकलना चाहिए।

19 फरवरी 2024 के पंचांग से जुड़ी अन्य खास बातें
विक्रम संवत- 2080
मास पूर्णिमांत- माघ मास
पक्ष- शुक्ल
दिन- सोमवार
ऋतु- शिशिर
नक्षत्र- मृगशिरा और आर्द्रा
करण- गर और वणिज
सूर्योदय - 7:00 AM
सूर्यास्त - 6:20 PM
चन्द्रोदय - Feb 19 1:50 PM
चन्द्रास्त - Feb 20 4:07 AM
अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:03 PM
अमृत काल - 01:31 AM – 03:13 AM
ब्रह्म मुहूर्त - 05:23 AM – 06:11 AM

19 फरवरी 2024 का अशुभ समय (इस दौरान कोई भी शुभ काम न करें)
यम गण्ड - 11:15 AM – 12:40 PM
कुलिक - 2:05 PM – 3:30 PM
दुर्मुहूर्त - 01:03 PM – 01:48 PM और 03:19 PM – 04:04 PM
वर्ज्यम् - 07:32 PM – 09:15 PM

 

ये भी पढ़ें-

Kab Hai Somvati Amavasya: कब है साल 2024 की पहली सोमवती अमावस्या?


Mahabharat Facts: युधिष्ठिर ने महिलाओं को कौन-सा श्राप दिया था?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह