साप्ताहिक लव राशिफल 22 से 28 मई 2023: किसे मिलेगा जीवनसाथी-किसके लव सीक्रेट होंगे लीक? जानें ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से

Weekly Love Rashifal May 2023: लव लाइफ पर असर डालने वाले ग्रह शुक्र इस समय मिथुन राशि में स्थित है। जल्दी ही ये ग्रह राशि बदलने वाला है। मिथुन राशि का शुक्र सभी राशियों के लिए मिला-जुला फल देने वाला रहगा।

 

उज्जैन. शुक्र ग्रह को सुख-संपत्ति और लव लाइफ का कारक माना जाता है, वहीं गुरु ग्रह को वैवाहिक जीवन का। इस समय शुक्र ग्रह मिथुन राशि में है और गुरु मेष राशि में। ये दोनों ही ग्रह इस समय ठीक स्थिति में नहीं है। इनका प्रभाव सभी 12 राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा। ये सप्ताह (22 से 28 मई 2023) लव लाइफ के हिसाब से किस राशि के लिए कैसा रहेगा जानिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारुवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से…

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं इस सप्ताह आप प्यार की परीक्षा में पास हो सकते है। लवमेट का विश्वास आप पर बना रहेगा। आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ नया आइडिया आजमा सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी आपके प्रति काफी ईमानदार है। दोनों की बीच नजदीकियां और बढ़ेंगी।

Latest Videos

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप आंख मूंदकर अपने प्यार पर विश्वास कर सकते हैं। लेकिन फिर भी आपको रोमांस के मामले में दिलो-दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ेगा। जीवन साथी की कुछ कमियां आपको खल सकती हैं, जिसके कारण आपका मूड खराब हो सकता है। आपको अपनी बात प्यार से रखनी चाहिए।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह प्रेम के मामलों में मनचाही सफलता नहीं मिल पाएगी, जिससे मन में निराशा रहेगी। विपरीत परिस्थितियों में हार नहीं मानेंगे तो प्रेमी का दिल जीतने में सफल रहेंगे। इस सप्ताह आपको जीवनसाथी से प्यार और सहयोग का तोहफा मिल सकता है। रोमांटिक पलों को जीने के लिए प्लान बना सकते हैं।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इस दौरान आप क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। इस उत्तम समय का उचित लाभ उठाते हुए आपको भी अपने जीवनसाथी को प्रसन्न करने का प्रयास करना होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा, क्रोध मामला खराब कर सकता है।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि ये सप्ताह आपकी लव लाइफ के लिए खुशियां ही खुशियां लेकर आएगी। कम दूरी का यात्रा पर जा सकते हैं। बिजनेस और नौकरी से समय निकालकर प्रेमी को सरप्राइज दे सकते हैं। पार्टनर कुछ डिमांड करेगा, जिसे आप समय रहते पूरी करने में सफल रहेंगे।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं, इस सप्ताह आपके प्रेमी का स्वभाव थोड़ा विचलित करने वाला रहेगा, जिसका असर आपकी लाइफ पर भी होगा। आप ऐसा कुछ न करें जिससे आपका प्रिय नाराज़ हो जाए। वैवाहिक जीवन की शुरूआत में कुछ परेशानियां आ सकती है, लेकिन आप सब कुछ अच्छे से मैनेज कर पाएंगे।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह अविवाहितों की तलाश पूरी हो सकती है। किसी खास की से मिलकर आपको खुशी का अनुभव होगा। एक रोमांटिक मुलाकात में आपका दिल धड़क उठेगा। जीवनसाथी के साथ यह सप्ताह उम्मीद से बेहतर गुजरेगा। आप खुद को पार्टनर के बेहद करीब पाएंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं, इस सप्ताह इस राशि वालों की लव लाइफ ठीक नहीं रहेगी। पार्टनर की नाराजगी बढ़ सकती है। इसे दूर करने कोई भी उपाय आपको नजर नहीं आएगा। आपमें प्रेम और वासना दोनों भावना काफी बढ़ जाएगी। लव लाइफ की जिम्मेदारियों के प्रति आप लापरवाह हो सकते हैं।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह लव लाइफ में आपको चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। पार्टनर आपको इस हालत को देखकर तनाव में आ सकता है। हालांकि समय रहते स्थिति आपके पक्ष में आ जाएगी। पार्टनर की डिमांड आपका बजट बिगाड़ सकती है।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं, इस सप्ताह पार्टनर आपकी दिल खोलकर तारीफ करेगा। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। एक-दूसरे के काफी करीब आने के कई मौके मिलेंगे। नवविवाहित जोड़े कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे। गिफ्ट का आदान-प्रदान भी होगा।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं, इस सप्ताह प्रेम के स्वामी शुक्र दूसरे भाव में हैं, इसका असर आपकी लव लाइफ भी दिखाई देगा। लव लाइप के कुछ मामले तो ठीक रहेंगे लेकिन कुछ में आपको सोच-समझकर फैसला लेना होगा। भावुक होकर कोई भी फैसला न लें। वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मंडरा सकते हैं।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं, कि इस राशि वालों के लिए ये सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है। प्रेम का कारक शुक्र ग्रह प्रथम भाव में स्थित है, जो इस राशि वालों के लिए शुभ स्थिति है। शादीशुदा लोगों के लिए यह सप्ताह बेहतर रहेगा। हालांकि मामूली उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।


ये भी पढ़ें-

Mahesh Navmi 2023 Date: कब मनाया जाएगा महेश नवमी पर्व, कौन से शुभ योग बनेंगे इस दिन? जानें इसकी कथा


Hindu Tradition: क्यों शगुन के पैसों में 1 रुपया ज्यादा दिया जाता है जैसे 51 या 101?


Jagannath Rath Yatra 2023: त्रिपुष्कर सहित इन 3 शुभ योगों में शुरू होगी जगन्नाथ रथयात्रा, जानें सही डेट


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh