2022 Yamaha TMax launch, रास्ता भटकने नहीं देगा, खराब मौसम की पहले से देगा जानकारी, देखें इसके Advance Feature

Yamaha TMax  scooter को supersport-inspired design revisions के साथ अधिक अटैकिंग स्टाइल दिया गया है। अपडेट वर्जन में इसके फ्रंट साइड को फाइटर जेट की तरह एक नुकीला डिजाइन किया गया है। इसमें रीमास्टर्ड हेडलाइट्स दिए गए हैं। है। हेडलैम्प असेंबली को एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ कैप किया गया है ।
 

ऑटो डेस्क। Yamaha ने international market में अपडेटेड TMax scooter को लॉन्च कर दिया है। नए स्कूटर को 2022 मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है । इसमें इस समय की सबसे बेहतरीन टेक्नालॉजी का उपयोग किया गया है। TMax scooter को ब्रेड न्यू टेक्नीक सीरीज के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। इस टू व्हीलर के लुक पर  जबरदस्त काम किया गया है। 

फाइटर प्लेन जैसा लुक 
एक्सटीरियर की बात करें तो इस स्कूटर को अब सुपरस्पोर्ट-प्रेरित डिज़ाइन  (supersport-inspired design revisions) के साथ अधिक अटैकिंग स्टाइल दिया गया है। TMax scoote के अपडेट वर्जन में इसके फ्रंट साइड को फाइटर जेट की तरह एक नुकीला डिजाइन किया गया है। इसमें रीमास्टर्ड हेडलाइट्स दिए गए हैं। है। हेडलैम्प असेंबली को एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ कैप किया गया है।

Latest Videos

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी 
Yamaha के नए फ्लैगशिप स्कूटर के प्रमुख अपडेट में से एक नया फुल-कलर 7-इंच TFT स्क्रीन दिया गया है । इसे एनालॉग के साथ-साथ मोनोक्रोम के संयोजन (combination of analog) के साथ पेश किया गया है।  कंपनी इस स्कूटर पर नेविगेशन मैप्स के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दे रही है। इसके अलावा मौसम का पूर्वानुमान (Weather forecast) भी इसकी स्क्रीन पर आ जाता है। 

 560cc पैरेलल-ट्विन मोटर
नए फ्लैगशिप स्कूटर के सेंटर में  560cc पैरेलल-ट्विन मोटर दी गई है। इस इंजन को अधिकतम 47bhp की पावर और 55.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यामाहा ने स्कूटर के पहियों के साथ-साथ सस्पेंशन किट को भी अपडेट किया है। टीएमएक्स अब मॉडरेट 41 मिमी यूएसडी फोर्क और सिंगल रियर शॉक के साथ लॉन्च किया गया है। 

दोनों टायरों में दिए गए डिस्क ब्रेक
कंपनी का दावा है कि बेहतर फ्रंट-एंड फील और रियर में डंपिंग के लिए इसे रिडिजाइन किया गया है। इसके टायरों में  262 मिमी फ्रंट डिस्क और एबीएस के साथ 282 मिमी बैक डिस्क ब्रेक दी गई है। ये स्कूटर  भारतीय बाजार में कब लॉन्च की जाएगी इसकी सूचना कंपनी ने नहीं दी है। इस स्कूटर की कीमत का खुलासा भी कंपनी ने  नहीं किया है। 
ये भी पढ़ें-
सरकार के इस फैसले से इन शहरों में हवाई यात्रा हो सकती है सस्‍ती, जानि‍ए क्या उठाया कदम
Helmet लगाना है फायदे का सौदा, सिर ही नहीं आंखें, कान, त्वचा और Spinal cord को करता है Protect
ये हैं भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन, देखें किस Train की कितनी है Speed
BMW इंडिया ने लॉन्च किया 220i M Sport Black Shadow edition, कीमत 43.50 लाख से शुरू

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts