सार

कार के कैबिन के अंदर driver-focused हाई क्लास इंस्ट्रूमेंट लगाए गए हैं। फ्रंट में बड़ा पैनोरमा ग्लास सनरूफ दिया गया है। इसमें 3डी नेविगेशन के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले  दिया गया है। पहले 24 ग्राहकों को ब्लैक शैडो एडिशन किट एक्सक्लूसिव कीमत पर मिलेगी।

ऑटो डेस्क। BMW India  ने मंगलवार को घरेलू बाजार में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन (2 Series Gran Coupé Black Shadow edition) लॉन्च करने का ऐलान किया है। एम स्पोर्ट डिजाइन स्कीम (M Sport design schem) में उपलब्ध बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट ब्लैक शैडो एडिशन की कीमत 43.50 लाख (एक्स-शोरूम) है। स्पेशल एडिशन की लग्जरी कार पहले 24 ग्राहकों को एक्सक्लूसिव कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है।  BMW का दावा है कि ये गाड़ी स्पोर्टस कार की तर्ज पर विकसित की हई है, जिसमें सभी नए फीचर्स ऐड किए गए हैं। 

आधुनिक फीचर्स से लैस है कार
कैबिन के अंदर, इसमें driver-focused हाई क्लास इंस्ट्रूमेंट दिए गए हैं। इसमें फ्रंट में एक बड़ा पैनोरमा ग्लास सनरूफ दिया गया है। इसमें 3डी नेविगेशन के साथ बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25 इंच का कंट्रोल डिस्प्ले है। स्पोर्ट सीट इलेक्ट्रिक मेमोरी फंक्शन और पर्याप्त जगह के साथ आती हैं। इसमें 430-लीटर लगेज स्पेस है जिसे स्प्लिट रियर सीटों को फोल्ड करके बढ़ाया जा सकता है। इसका केबिन भी छह डिमेबल डिजाइन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आता है।

बेहद आकर्षक है फ्रंट लुक
बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैंड कूप ब्लैक शैडो एडीशन के सामने के लुक को रिच बनाने के लिए  हाई-ग्लॉस ब्लैक मेश पैटर्न M फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसमें ब्लैक विंग मिरर, स्पोर्टी हाई ग्लॉस रियर स्पॉयलर, ब्लैक क्रोम टेलपाइप टिप्स दिए गए हैं। कार जेट ब्लैक मैट में पेंट किए गए 18-इंच एम परफॉर्मेंस वाई-स्पोक स्टाइलिंग 554 एम व्हील दिए गए हैं। इसमें फ्लोटिंग हब कैप पर BMW का लोगो भी मिलता है। जर्मन लक्जरी ऑटो कंपनी का दावा है कि बीएमडब्ल्यू 'एम' परफॉर्मेंस पार्ट्स के साथ बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल हाई-ग्लॉस शैडो लाइन पैकेज के कुछ ही एडीशन लॉन्च किए गए हैं।  

TwinPower turbocharged पेट्रोल इंजन दिया गया
इसमें 2.0-लीटर बीएमडब्ल्यू ट्विनपावर टर्बोचार्ज्ड (TwinPower turbocharged) चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन को सात-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Steptronic automatic transmission) के साथ अटैच किया गया है। ये पैडल शिफ्टर्स के साथ आता है। इंजन 1,350-4,600 आरपीएम के बीच 190 एचपी की पावर और 280 एनएम का टार्क पैदा करता है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह कार 7.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो एडिशन दो कलर ऑप्शन- एल्पाइन व्हाइट (नॉन-मेटालिक) और ब्लैक सैफायर (मेटेलिक) Alpine White (non-metallic) and Black Sapphire (metallic).
में उपलब्ध है
लिमिटेड एडीशन लॉन्च 
कार के बारे में जानकारी देते हुए, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट, विक्रम पावाह (Vikram Pawah) ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे का यह लिमिटेड एडीशन लॉन्च किए गए हैं। कंपनी का ये मॉडल पेट्रोल वर्जन में और भी शानदार परफारमेंस देता है। इसकी स्पीड भी जानदार है। इसे कार शौकीनों को ध्यान में रखकर डेव्लप किया गया है। विक्रम पावाह ने यह भी कहा कि BMW ‘M’ स्पोर्टस कार के हर सेंगमेंट में बेहतर रिजल्ट देगी। 
ये भी पढ़ें-
आ गई Repsol Honda Team Edition, नए मॉडल में किए गए बड़े बदलाव, देखें इसके शानदार फीचर
अब आ रहा New Maruti Celerio का CNG वेरिएंट, देखें इसके धांसू फीचर्स और दमदार इंजन
PQWL, GNWL, PNR, WL, RSWL रेलवे में इन शॉर्टफॉर्म का क्या है Meaning, देखें पूरी डिटेल
Renault Kiger कारों के इन 23 वेरिएंट्स की है जबरदस्त डिमांड, कीमत इतनी कम की आप भी कर देंगे बुक
ओला के सीईओ Bhavish Aggarwal ने क्यों कहा- अब रुलाओगे क्या, देखें कैसी रही Ola S1 की Ride