सार
मारुति सुजुकी दिसंबर 2021 में New Maruti Celerio CNG मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसका इंजन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG kit और मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। इस कार में बेहतरीन फीचर्स दिए जा सकते हैं।
ऑटो डेस्क, New Maruti Celerio CNG : देश में फेस्टिव सीजन के दौरान जमकर कारों की सेलिंग हुई है। वहीं भारत में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बार कार सेलिंग में बढ़त हासिल की है। कंपनी ने मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल नई 2021 मारुति सुजुकी सिलेरियो (2021 New Maruti Celerio) लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार (Best Mileage Cars) है। वहीं इसकी जबरदस्त बिक्री से उत्साहित होकर कंपनी इस साल के अंत तक नई सिलेरियो का सीएनजी वेरिएंट (New Maruti Celerio CNG) भी लॉन्च कर सकता है।
फीचर्स हुए काफी खास
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मारुति सुजुकी दिसंबर 2021 में New Maruti Celerio CNG भी मार्केट में लॉन्च कर देगी। इसका इंजन 1.0 लीटर 3 सिलिंडर Dualjet पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG kit और मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। हालांकि ये कार कितना माइलेज देगी, ये जानकारी अबी सामने नहीं आई है। इसमें कीलेस एंट्री( बिना चाबी के प्रवेश), अडस्टेबल ड्राइवर सीट, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस, डुअल एयरबैग्स, पावर स्टीयरिंग, गियर शिफ्ट इंडिकेटर समेत कई बेहतरीन और सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पेट्रोल वेरिएंट में मिलता है K10C K Series ड्यूलजेट, ड्यूल VVT इंजन
मारुति कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक नई सिलेरियो में 1.0 लीटर K10C K Series ड्यूलजेट, ड्यूल VVT (वेरियेबल वॉल्व टाइमिंग) पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। सिलैरियो के करेंट जेनेरेशन मॉडल में 1.0 लीटर गैसोलीन यूनिट दी गई है जो 67bhp पावर जेनेरेट करता है। सिलेरियो के नए एडीशन में माइलेज बढ़ाने के लिए स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है। नई सिलेरियो की माइलेज 26.68kmpl तक की है। भारत में नई सिलेरियो को 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) प्राइस रेंज में पेश किया है।
ये भी पढ़ें-
HONDA ने नई CB150X एडवेंचर टूरर बाइक की लॉन्च, लड़ाकू विमान जैसा लुक, दमदार इंजन, बेहतरीन फीचर्स का है तालमेल
Ola Electric Bikes : स्कूटर के बाद अब धांसू बाइक लाने की तैयारी कर रही ओला, CEO भाविश अग्रवाल ने किया Confirm
Precautions while Driving : Bike हो या Car ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा
एक और Start-up company ने लॉन्च किया सस्ता Electric Scooter, आपके लिए ये हैं Best option
GIIAS 2021: All New Ertiga का नया अवतार, नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MPV Car,