आनंद महिंद्रा ने यूं बदल दी कबड्डी की किस्मत, अब क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल

साल 2014 में प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत हुई। इस खेल से अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को जोड़ा गया। आनंद महिंद्रा का यह फॉर्मूला काम कर गया और कबड्डी की किस्मत चमक उठी।

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 22, 2023 11:16 AM IST

ऑटो डेस्क : आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की एक सोच ने देश में कबड्डी (Kabaddi) की किस्मत ही बदल दी है। उन्हीं के आइडिया से आज भारत में क्रिकेट (Cricket) के बाद कबड्डी दूसरे नंबर का खेल बन गया है। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की शुरुआत कर उन्होंने बता दिया कि अगर सोच बड़ी हो तो कुछ भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कबड्डी को यहां तक पहुंचाने में उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra Limited) के प्रमुख आनंद महिंद्रा की भूमिका...

लीक से हटकर आनंद महिंद्रा की सोच

कहानी शुरू होती है साल 2008 से, जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लॉन्च होने वाला था। सबसे सफल शॉर्ट-फॉर्मेट क्रिकेट टूर्नामेंट में इनवेस्ट करने के लिए अरबपति आनंद महिंद्रा के पास ऑफर आया। लेकिन ऑटोमोटिव और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्हें लगता है कि इससे हटकर भी कुछ सोचा जा सकता है। वे IPL को ज्यादा इंट्रेस्टिंग नहीं मानते थे। वो बात अलग है कि आज आईपीएल सबसे ज्यादा पैसा बनाने वाले गेम्स में से एक है। क्रिकेट में पैसा न लगाने के आनंद महिंद्रा की सोच ने एक नए आइडिया को जन्म दे दिया. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आनंद महिंद्रा का कहना है कि 'एक लीग बनाकर, उसमें भारतीय खेल को शामिल कर इसे प्रोफेशनल चमक देना कहीं ज्यादा मजेदार है।'हालांकि, सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्रिकेट की चमक के बीच किसी खेल को कैसे इतना ऊंचा उठाया जा सकता है?

आनंद महिंद्रा ने बदल दी कबड्डी की किस्मत

आनंद महिंद्रा ने लीक से हटकर उस खेल को चुना जिसके बारें में दक्षिण एशिया से बाहर बहुत ही कम लोग जानते हैं। उन्होंने कबड्डी पर दांव लगाया और न्यूयॉर्क में स्टार टीवी के तत्कालीन चेयरमैन उदय शंकर से मुलाकात की। आनंद महिंद्रा ने उन्हें कबड्डी की संभावनाओं के बारें में बताते हुए कहा, यह क्रिकेट के बाद दूसरा सबसे बड़ा खेल हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, उदय शंकर ने उनसे कबड्डी को आगे ले जाने का आग्रह किया और साल 2014 में प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत हुई। जिसमें हाई-ऑक्टेन प्रोडक्शन को बॉलीवुड ग्लैमर और इनवेस्टमेंट का साथ मिला। इस खेल से अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स को जोड़ा गया। यह फॉर्मूला काम कर गया और कबड्डी की किस्मत चमक उठी।

कबड्डी दूसरा सबसे पॉपुलर गेम

आज देश में प्रो कबड्डी लीग दूसरा सबसे पॉपुलर टीवी स्पोर्ट है। इस लीग के आयुक्त अनुपम गोस्वामी के मुताबिक, टूर्नामेंट के सीजन 9 में पिछले साल की तुलना में 17% बढ़कर 222 मिलियन हो गई. वॉल्ट डिज़्नी कंपनी के स्टार स्पोर्ट्स ने लीग के 2021 से 2025 तक के मीडिया राइट्स करीब 1.8 बिलियन रुपए हर साल हासिल किए, जो कॉन्ट्रैक्ट में 900 मिलियन रुपए से ज्यादा है। भले ही यह आईपीएल के 5 साल के मीडिया राइट्स को सुरक्षित करने के लिए पिछले साल खर्च किए गए 6.2 बिलियन डॉलर की तुलना में काफी कम है लेकिन फिर भी आनंद महिंद्रा ने आखिरकार कबड्डी को वैश्विक खेल बना ही दिया। अब इसके ओलंपिक में भी शामिल करने की चर्चा है।

इसे भी पढ़ें

इस SUV ने बचा ली आनंद महिंद्रा की नौकरी, फ्लॉप होती तो करियर पर लग जाता ब्रेक ! खुद शेयर किया किस्सा

 

महज 2 लाख रुपए से शुरू किया कारोबार, आज इतने हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं शिव नाडर

 

Share this article
click me!