इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मुकाबले पेट्रोल, डीजल कारों का मेंटेनेंस ज्यादा होता है। सर्विसिंग, ऑयल चेंजिंग में ज्यादा खर्च आता है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ये दिक्कत नहीं होती। लेकिन अगर बैटरी में खराबी आती है तो लाखों का खर्च आ सकता है। वारंटी और इंश्योरेंस वाली गाड़ी खरीदना फायदेमंद होता है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग पॉइंट कम हैं। चार्जिंग में 4-5 घंटे लगते हैं। पेट्रोल, डीजल कारों में कहीं भी तेल डलवा सकते हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ये सुविधा नहीं है। इसलिए अपने बजट, मेंटेनेंस और भविष्य के बदलावों को देखते हुए पेट्रोल, डीजल या इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदें।