सस्ती कार-बाइक खरीदने का आखिरी मौका ! जानें कौन-कौन सी गाड़ियां हो जाएंगी महंगी और कब से..

अगर आप कार या बाइक खरीदना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी खरीद लें क्योंकि टाटा, मारुति सुजुकी और होंडा जैसी कंपनियां अप्रैल से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रहे हैं। जिसके बाद कई मॉडल्स महंगे हो जाएंगे।

ऑटो डेस्क : सस्ते में कार और बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आखिरी मौका है। अगले महीने यानी 1 अप्रैल से कई बड़ी कंपनियां अपनी गाड़ियां महंगी करने जा रही हैं। बाजार में महंगाई दर और BS 6 फेस-II नॉर्म्स लागू होने के चलते कंपनिया गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही हैं। अप्रैल से कंपनियों को कड़े उत्सर्जन नियमों का पालन करना होगा। इसी को देखते हुए कई मॉडल अपडेट किए जा रहे हैं, जबकि कुछ की मार्केट से विदाई होने जा रही है।

1 अप्रैल से क्या होगा

Latest Videos

अगले महीने यानी 1 अप्रैल, 2023 से सभी नई गाड़ियों में रीयल टाइम ड्राइविंग उत्सर्जन स्तरों की निगरानी के लिए ऑन-बोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस लगाया जाएगा। यह डिवाइस उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए उन गाड़ियों के कुछ पार्ट्स जैसे कैटेलिटिक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर की निगरानी करेगा।

कौन-कौन सी गाड़ियां हो जाएंगी महंगी

अप्रैल से हीरो मोटोकॉर्प अपनी सभी बाइक की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ाने जा रही है। टू व्हीलर्स की कीमतों में कंपनी कम से कम दो प्रतिशत तक का इजाफा करेगी. OBD 2 और RDE नियमों को लेकर कंपनी दाम बढ़ा रही है। बढ़ी हुई कीमतें मॉडल और बाजार के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं। टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तरफ से कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की गई है।

मारुति सुजुकी की कारें भी हो जाएंगी महंगी

इधर महंगाई और नए एमिशन रूल्स को लेकर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी अपने कुछ मॉडल्स के दाम बढ़ाने जा रही है। हालांकि, कार निर्माता कंपनी की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि कीमतों में कितना इजाफा होगा। जनवरी, 2021 के बाद से अब तक कंपनी 7 बार गाड़ियों के दाम बढ़ा चुकी है। इसका कारण इनपुट कॉस्ट बताया गया है।

होंडा की गाड़ियां भी महंगी बिकेंगी

इधर, होंडा कार्स इंडिया ने भी सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक अमेज की कीमत बढ़ा दी है। नई कीमतें अप्रैल से लागू हो जाएंगी। वेरिएंट के आधार पर मॉडल की कीमत करीब 12,000 तक बढ़ जाएंगे। बता दें कि यह कार अभी 6.89 लाख रुपए से शुहू होकर 9.48 लाख रुपए तक आती है।

इसे भी पढ़ें

Lamborghini Urus S से Maruti Jimny तक...अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये दमदार कारें, देखें Photos

 

Verna के नए अवतार के बाद अब जलवा बिखेरने आ रही Hyundai की नई प्रीमियम सेडान, सिर चढ़कर बोलेगा जादू !

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC